रीवा

मऊगंज को जिला बनाना एकमात्र था लक्ष्य : संघर्ष परिषद

 

मऊगंज को जिला बनाना एकमात्र था लक्ष्य : संघर्ष परिषद

विराट वसुंधरा
मऊगंज को जिला बनाने का संकल्प और एकमात्र लक्ष्य था जिला बनाओ जन अभियान परिषद विगत 2007 से प्रारंभ हुआ था 16 वर्षों के लंबे जन अभियान के उपरांत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित सभी जनप्रतिनिधियों को मऊगंज जिला बनाने हेतु प्रेरित करना संघर्ष परिषद का एकमात्र उद्देश्य था जिसके चलते जन अभियान जनभावना एवं जन अपेक्षा का विषय बन करके व्यापक स्तर पर फैला जिससे जनप्रतिनिधि प्रेरित होकर 4 मार्च 2023 को मऊगंज को अंततः जिला घोषित करना पड़ा साथ ही 15 अगस्त को मऊगंज जिला विधिवत अस्तित्व में आया जिसको लेकर हम सब में विश्वास व हर्ष का वातावरण है उक्त विचार जिला निर्माण संघर्ष परिषद मऊगंज के अध्यक्ष संतोष मिश्रा द्वारा बताया गया जिला बनाने का संकल्प पूरा होने के उपलक्ष में सुंदरकांड गायन के साथ संघर्ष समिति के सदस्यों को सम्मानित कर आज से इस परिषद को भंग कर ने की घोषणा की गई उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने परिषद के जन अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनके प्रति हम सबको सदैव आभारी रहना चाहिए मऊगंज जिले को नए कलेक्टर के रूप में अजय श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन जैसे अधिकारीयो की पदस्थापना की गई है दोनों जिला अधिकारियों का मऊगंज जिले में उनकी कार्यशैली के लिए जनता के बीच में अच्छे संकेत देखने को मिल रहे हैं परिषद अध्यक्ष द्वारा डीएन सिंह केशव प्रसाद मिश्रा कर्दम ऋषि राम निश्चय मिश्रा नारायण वर्मा विद्याधर मिश्रा गंगा पटेल यज्ञ नारायण सिंह दिवाकर प्रसाद चतुर्वेदी भागीरथी चौरसिया शिवप्रसाद गुप्त प्रमोद कुमार गुप्ता का संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर उन्हें साल श्रीफल से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ अध्यक्ष हरिहर प्रसाद शुक्ला कृष्णेन्द्र तिवारी अखिलेश द्विवेदी रघुनंदन मिश्रा जनार्दन पांडे विक्रम सिंह रविकांत पांडे महेंद्र सिंह शिव शंकर मिश्रा बबलू सोनी प्रमोद कुमार सिंह के साथ सैकड़ो अधिवक्ता एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे परिषद अध्यक्ष द्वारा बताया गया जिला बनाने संघर्ष समिति का कई वर्षों से अनवरत प्रदर्शन पत्राचार एवं अन्य माध्यम से जिला बनाने का संघर्ष जारी रहा जिसमें सबसे बड़ी भूमिका स्थानीय पत्रकारों की रही जो सड़क से सदन तक बात पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ हमारा सहयोग किए हैं जिनका परिषद आभारी है जिला बनाओ आंदोलन को गतिशील बनाने की जो भूमिका मीडिया द्वारा निभाई गई वह जन अभियान के लिए मील का पत्थर साबित हुई है कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने इस संघर्ष समिति का आज से सार्वजनिक रूप से भंग करने की घोषणा इसलिए की गई कि समिति का मुख्य उद्देश्य था मऊगंज को जिला बनाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button