Rewa news, आबकारी पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के यहाँ मारा छापा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद।

0

Rewa news, आबकारी पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के यहाँ मारा छापा, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद।

मनोज सिंह : संवाददाता रीवा

रीवा : आबकारी पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई कि है, जी हाँ प्राप्त जानकारी के अनुसार…लोक सभा चुनाव के मद्देनजर रीवा कलेक्टर श्रीमति प्रतिभा पाल एवं कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव के आदेशानुसार तथा सहायक आयुक्त आबकारी जिला रीवा अनिल जैन के मार्गदर्शन में रीवा आबकारी उड़नदस्ता प्रभारी ए.के. ठाकुर के नेतृत्व में टीम के द्वारा वृत्त मऊगंज एवं वृत्त रीवा ब में अवैध मदिरा के विरुद्ध आज सुबह से बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम भीर में कुसुम बारी के कब्जे से 55 पाव देशी मसाला जप्त कि है,।

आबकारी पुलिस ने ग्राम अटरिया में रमेश तिवारी के कब्जे से 125 पाव सादा मदिरा,ग्राम बँधवा में वीरन सिंह के कब्जे से 155 पाव मसाला मदिरा, ग्राम हर्दीहा में मनोज जायसवाल के कब्जे से 14 बॉटल बीयर, ग्राम दूबी में प्रमिला साकेत के कब्जे से 10 लीटर हाथभट्टी मादिरा तथा ग्राम-बदवार में गीता कोल के कब्जे से 50 पाव सादा मदिरा, राजकुमार कोल के कब्जे से 28 पाव सादा मदिरा एवं साधना कोल के कब्जे से 18 पाव सादा मदिरा बरामद कर म॰प्र० आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है,।

जप्त मदिरा की कुल कीमत लगभग 33,800/-₹ है,
आज की कार्यवाही में एडीईओ ए के ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक शबनम बेगम, मनोज कुमार बेलवंशी, वीणा पयासी, नेहा प्रजापति एवं आरक्षक उमाकान्त तिवारी, प्रदीप सिंह चौहान, वेदप्रकाश तिवारी, अतुल बागरी, अखिलेश शुक्ला, सोहनलाल कुशवाहा, गौरवी नामदेव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.