Rewa news, सांसद और भाजपा लोकसभा प्रत्याशी आखिर क्यों भूल गए गोद लिए गांव का विकास।

Rewa news, सांसद और भाजपा लोकसभा प्रत्याशी आखिर क्यों भूल गए गोद लिए गांव का विकास।

सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवो में कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा ने किया जनसंपर्क।

रीवा : लोकसभा क्षेत्र रीवा की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव का भ्रमण करने के दौरान भाजपा प्रत्याशी और लोकसभा के वर्तमान सांसद जनार्दन मिश्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि जब वह अपने गृह विधानसभा क्षेत्र और खुद अपने गांव का विकास नहीं कर पाए तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रीवा लोकसभा क्षेत्र के लिए उन्होंने क्या किया होगा सिमरिया क्षेत्र में जो भी विकास कार्य दिखाई दे रहा है वह मेरे विधायक रहते विकास कार्य हुआ है जनार्दन मिश्रा के पास गिनाने के लिए एक भी ऐसा काम नहीं है जो सेमरिया क्षेत्र में दिखाई दे रहा हो और वह कह सके कि उन्होंने यह काम करवाया है।

श्रीमती मिश्रा ने कहा कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के हरदुआ गांव को सांसद जनार्दन मिश्रा ने गोद में लिया था बड़ा प्रचार प्रसार किया गया और यहां के लोगों को यह भी लगा कि इस गांव को संसद ने गोद लिया है तो यह गांव काफी विकास करेगा, लेकिन सांसद के द्वारा गोद लिया गये गए गांव में विकास की परछाई तक नहीं पड़ी, इन्होंने कहा कि सांसद निधि में भ्रष्टाचार किस कदर हुआ है यह जनता को पता चल गया है रीवा जिले की जनता ने वर्ष 2008 वर्ष 2013 और वर्ष 2023 के चुनाव में लगातार साथ दिया है, इसके लिए मैं आप सबकी आभारी हूं और यह वचन देती हूं कि क्षेत्र के विकास के लिए वह तन मन धन से समर्पित भाव से काम करूंगी।

उपस्थित जनता से श्रीमती मिश्रा ने आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि इस बार का चुनाव महिलाओं ,युवाओं और किसानों के भविष्य का चुनाव है, यह चुनाव संविधान को बचाने के लिए है, देश को पूंजीपतियों और भ्रष्टाचारियों से बचाना है इसलिए आप सबका आशीर्वाद कांग्रेस को चाहिए, इन्होंने भावुक होते हुए कहा कि इस बार लोकसभा का चुनाव अकेले नीलम मिश्रा नहीं लड़ रही है बल्कि सेमरिया विधानसभा क्षेत्र का बच्चा-बच्चा लड़ रहा है, इस बात का विशेष ख्याल रखना है इस दौरान कार्यक्रम में जिला महिला कांग्रेस की कई पदाधिकारी के अलावा कांग्रेस कमेटी के स्थानीय पदाधिकारी तथा मंडलम सेक्टर के प्रभारी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version