Rewa news, अगर भाजपा प्रत्याशी में है दम तो 10 साल का जनता के सामने प्रस्तुत करें रिपोर्ट कार्ड : नीलम अभय मिश्रा।

0

Rewa news, अगर भाजपा प्रत्याशी में है दम तो 10 साल का जनता के सामने प्रस्तुत करें रिपोर्ट कार्ड : नीलम अभय मिश्रा।

रीवा लोकसभा क्षेत्र की जनता बहुत जागरुक है, निष्क्रिय संसद को जवाब देने का बना लिया है मन : अभय।

रीवा। लोकसभा क्षेत्र रीवा की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नीलम अभय मिश्रा ने आज अपना जनसंपर्क अभियान रीवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवो में किया। इस दौरान श्रीमती मिश्रा ने स्थानीय भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हर जगह विकास के दावे करते हैं लेकिन इनका विकास यह है कि गरीबों का घर तोड़ देते हैं, जहां खाली जमीन दिख जाती है वहां माल बनवा देते हैं। रीवा की जनता परेशान है, कोई देखने वाला नहीं है इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नीलम मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा। इन्होंने कहा कि रीवा में कितने जमीन घोटाले हो गए, सरकारी जमीन कौड़ियों के भाव बिक गई। प्रदेश की सरकार तो पूरे भारतवर्ष में घोटालो के लिए बदनाम है। प्रदेश का युवा वर्ग नौकरी की तलाश में भटक रहा है, प्रदेश की सरकार परीक्षाओं के नाम पर फीस जमा करवा लेती है फिर उसके बाद बच्चे परीक्षा ही देते रह जाते हैं और उसमें भी घोटाले ही घोटाले हो जाते हैं। व्यापम घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला , आरक्षक भर्ती मामला आए दिन अखबारों की सुर्खियों में रहते हैं। इन पर कहीं कोई भरोसा करने लायक है ही नहीं।

उन्होंने वहां पर उपस्थित जन समुदाय से पूछा कि क्या आपके गांव में 10 साल के दौरान कभी वर्तमान सांसद का चेहरा दिखाई दिया, इस पर लोगों ने इस पर लोगों ने न का जवाब दिया। इसके बाद फिर श्रीमती मिश्रा ने पूछा कि क्या ऐसे सांसद को चुना जाना चाहिए जो कभी अपने क्षेत्र में न जाए और लोगों से न मिले, लोगों ने इसका जवाब एक बार फिर न में ही दिया। सासंद पर तंज कसते हुए कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नीलम मिश्रा ने कहा कि उनके पास क्षेत्र की जनता की समस्याओं को देखने का समय ही नहीं था, यही कारण है कि उन्हें अब जनता की समस्याएं समझ में ही नहीं आती। भाजपा यहां पर दावे करती है कि हमने बहुत सारा विकास कर दिया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्र की हालत जस की तस है, संसद पर इन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इन गांवों के लिए सांसद निधि से थोड़े-थोड़े विकास के लिए पैसे दिए जाते तो 10 साल में इन गांवो की स्थिति बहुत बेहतर हो सकती थी। इन्होंने कहा कि वर्तमान के इन सांसद महोदय के बारे में क्या कहा जाए, देश के प्रधानमंत्री ने सांसद को एक गांव गोद लेने की बात कही थी, सांसद गांव तो गोद में ले लिया, लेकिन वह गांव उनकी गोद में ही रह गया , वहां एक रुपए का विकास नहीं हुआ। वहां के लोग सांसद को ताने मारते हैं। अब इससे बड़ी बात में क्या बोलूं , वह उनके गृह विधानसभा क्षेत्र भी है। सासंद के गांव हिनौता के लोग भी गांव के विकास के लिए तरस रहे हैं। यही इनका विकास है, क्या इसी तरह क्षेत्र में विकास करते हैं? इन्होंने मतदाताओं से कहा कि वह भावनाओं में न बहते हुए और राष्ट्रहित को देखते हुए 26 अप्रैल को अपना अमूल्य समर्थन कांग्रेस के पक्ष में करें। इन्होंने कहा कि जिस तरह की स्थितियां चल रही है उससे यह दिखने लगा है कि यदि भाजपा फिर से सत्ता में आएगी तो देश का संविधान भी खतरे में पड़ जाएगा। इस दौरान मौजूद लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी की बातों का समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने सिलपरा , भटलो , कोठी, खौर , लक्ष्मणपुर , हिरौल, लोही, जोरी , गडरिया, करहिया नंबर एक आदि गांवो में जाकर लोगों से मुलाकात की , जन संवाद किया, साथ ही लोगों से आग्रह किया कि वह 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में कांग्रेस का साथ दें।

10 साल में किसी एक का भी सांसद ने नहीं किया भला : अभय

सेमरिया विधायक अभय मिश्रा ने आज चुटीले लहजे में पिछले 10 साल से सांसद रहे जनार्दन मिश्रा पर जमकर तंज कसा। कुई कुई के मामले में उन्होंने हंसते हुए कहा कि वह जनता को बैकल समझते हैं और जनता उनको अब बैकल समझने लगी है। सत्ता पाते ही बैकला गए इसीलिए क्षेत्र के विकास में जरा सा ध्यान नहीं दिया। इन्होंने चैलेंज किया कि अगर 10 साल के कार्यकाल में इन्होंने किसी विधानसभा क्षेत्र को 10 लाख़ रुपए दिया हो तो वह बताए। वह अपने ही किसी कार्यकर्ता को सहायता के रूप में 5000 दिए हो तो बता दें या अपनी निधि से किसी को हैंडपंप दिया हो तो बताएं। उन्होंने कहा कि जब सांसद ने कुछ किया ही नहीं तो बताएंगे क्या ? इस बीच श्री मिश्रा ने सीधे तौर पर कहा कि रीवा लोकसभा की जनता तो कांग्रेस के साथ है ही, पशु पक्षी तक इस बार चिल्ला रहे हैं कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ही आएगी।

बसपा छोड़ कांग्रेस में आए कई पदाधिकारी

कांग्रेस पार्टी की रीवा लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती नीलम अभय मिश्रा की कार्यशैली तथा कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रभारी गुढ़ बिहारीलाल साकेत , जनपद सदस्य मीरा साकेत तमरा बांसी समेत एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली । इस दौरान जनपद सदस्य मीरा साकेत ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से रीवा के निष्क्रिय सांसद से लोग ऊब चुके हैं। विकास कार्यों के लिए उनके पास समय नहीं है इसलिए अब हम सब कांग्रेस में समाहित हो रहे हैं। पहली बार किसी बड़े दल ने किसी महिला को क्षेत्र का नेतृत्व करने का अवसर प्रदान किया है यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है। श्रीमती साकेत ने कहा कि अब बदलाव का वक्त आ चुका है। हम सब पूरी ताकत लगाकर कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नीलम अभय मिश्रा को जितवाने का संकल्प लेकर क्षेत्र में जाएंगे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.