Rewa news, बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय मासूम बालक का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी मौके पर कलेक्टर और एसपी राहत बचाव कार्य की कर रहे निगरानी।

0

Rewa news, बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय मासूम बालक का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी मौके पर कलेक्टर और एसपी राहत बचाव कार्य की कर रहे निगरानी।

विराट वसुंधरा।
रीवा। जिले की त्योंथर तहसील जनेह थाना क्षेत्र के मनका गांव में 6 वर्षीय बालक मयंक पिता विजय कुमार आदिवासी खेलते हुए बोरवेल में गिर गया है। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एसडीम त्योंथर संजय जैन रेस्क्यू दल एवं पुलिस बल के साथ घटना स्थर पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य जारी शुरू कराया। बोरवेल लगभग 70 फीट गहरा बताया गया है,
बोरवेल में गिरे बालक को सुरक्षित निकालने दो पोकलेन मशीनों द्वारा खुदाई लगातार की जा रही है। और बच्चे को लगातार ऑक्सीजन दी जा रही है। बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं मौके पर बच्चे के उपचार के लिए मेडिकल टीम भी एंबुलेंस के साथ पर तैनात है रात में मौसम की खराबी और अंधेरा होने के बाद भी राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है घटना स्थल पहुंचने से पहले कलेक्टर लगातार अपडेट लेती रही है और आवश्यकता होने पर विशेषज्ञ दलों को भी बचाव कार्य के लिए बुलाए जाने की व्यवस्था करने की बात बताई गई है मौके पर देर रात समाचार लिखे जाने तक रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी कर रहे थे।

यहां हुई घटना

रीवा जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर
जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में घटना हुई है बच्चे का नाम मयंक बताया गया है जिसकी उम्र 6 वर्ष बताई गई है बालक के पिता का नाम विजय आदिवासी है जो शुक्रवार शाम करीब 4 बजे खेत में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान खेत में ही खुले पड़े बोरवेल के गड्ढे में गिर गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है रेस्क्यू टीम बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश में जुटी है मौके पर पोकलैंड और जेसीबी से खुदाई की जा रही है रेस्क्यू के दौरान बारिश होने से दिक्कतें भी आई हैं हालांकि बारिश बंद होने से फिर से रेस्क्यू शुरू हुआ। मौके पर कलेक्टर-एसपी समेत पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद हैं इसके साथ ही त्यौंथर क्षेत्र के विधायक सिद्धार्थ तिवारी भी मौके पर पहुंचे हैं रेस्क्यू टीम बच्चे से संपर्क की कोशिश कर रही है बोरवेल के गड्ढे में कैमरा डालकर बच्चे पर नजर रखी जा रही है और ऑक्सीजन के साथ ही खाने-पीने की चीजें भी देने की कोशिश की जा रही है।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.