रीवा, 17 घंटे रेस्क्यू में 45 फिट खोदाई बोरवेल में गिरे मासूम मयंक के लिए मांगी जा रही दुआएं बच्चे का नहीं पता चल रहा मूमेंट।

0

रीवा, 17 घंटे रेस्क्यू में 45 फिट खोदाई बोरवेल में गिरे मासूम मयंक के लिए मांगी जा रही दुआएं बच्चे का नहीं पता चल रहा मूमेंट।

विधायक सिद्धार्थ तिवारी, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह सहित सैकड़ों लोग कर रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी।

जब तक मयंक सकुशल बाहर नहीं आ जाता तब तक मैं घटना स्थल से हिलूंगा नहीं: सिद्धार्थ तिवारी।

रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र के जनेह थाना अंतर्गत ग्राम मनिका के एक खेत पर बने बोरवेल में बीते दिन 6 वर्षीय मासूम बालक मयंक खेलते हुए गिर गया था घटना की जानकारी लगते ही मौके पर एसडीएम और पुलिस प्रशासन पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर दिए थे और घटना की जानकारी जिला मुख्यालय रेवा को दी गई मौके पर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह और क्षेत्रीय विधायक सिद्धार्थ तिवारी घटनास्थल बीते दिन ही पहुंच गए थे और पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों क्षेत्रीय विधायक और ग्रामीणों द्वारा प्रार्थना की जा रही है कि मयंक सकुशल बोरवेल से बाहर निकाला जा सके रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बीती शाम मौसम ने भी विपरीत परिस्थितियां पैदा की लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा।

17 घंटे से शुरू है रेस्क्यू ऑपरेशन।

ग्राम मनिका स्थित बोरवेल में गिरे मासूम बच्चे को बचाने के लिए प्रशासनिक अमला जी जान से जुटा हुआ है 17 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशंस चालू है और बोरवेल में गिरे बच्चे का मूवमेंट अभी तक पता नहीं लगा है जबकि 45 फीट खुदाई की जा चुकी है बताया जा रहा है कि बोरवेल की गहराई लगभग 60 फिट है मौके पर NDRF, SDRF, , सहित पुलिस बल, डॉक्टरों की टीम, विधायक सिद्धार्थ तिवारी, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल,एसपी विवेक सिंह सहित प्रशासनिक अमला मौजूद है।

दोपहर तक लग सकता है समय।

जिस तरह से युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और बोल बोरवेल की गहराई बताई गई है उसके अनुसार लगभग 11:00 बजे या दोपहर 12:00 बजे तक समय लग सकता है बच्चों का मूवमेंट नहीं मिलने से उसे खाने पीने की सामग्री भी नहीं दी जा सकी थी लोगों द्वारा मासूम बालक के सकुशल निकल जाने की दुआएं की जा रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.