Rewa news प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 43 कर्मचारियों को प्रभारी अधिकारी मतदान दल ने जारी किया नोटिस।
Rewa news प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 43 कर्मचारियों को प्रभारी अधिकारी मतदान दल ने जारी किया नोटिस।
रीवा। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम मतदान प्रशिक्षण में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 43 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन डॉ सौरभ सोनवणे ने संबंधितों को दो दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक घनश्याम पाण्डेय, शेषमणि शर्मा, बुद्धिराज सिंह, जयकरण कोल, शीतल पाठक, गीतांजलि वर्मा, सीमा द्विवेदी, गुलाबकली मिश्रा, विमला पाण्डेय, नरेश कुमार मिश्रा, संतोष साकेत, अभयदेव शुक्ला, दीनानाथ तिवारी, नरेन्द्र बहादुर सिंह, रमाकांत पाठक, विनोद कुमार मिश्रा, राजेन्द्र कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह अभिषेक मिश्रा, मनीष कुमार उरमलिया, बृजलली देवी, चिंतामणि कोल, शिवप्रसाद गूजर, सुरेश कुमार तिवारी, राजेन्द्र सिंह, लक्ष्मी प्रसाद सोंधिया, अनिल कुमार मिश्रा, श्याम कुमारी, बैजनाथ केवट, राजू सोंधिया तथा दुर्योधन प्रसाद पाण्डेय को भी नोटिस दिया गया है।
इसके अलावा राजेश कुमार पाण्डेय, वेदप्रकाश अवस्थी, सतेन्द्र कुमार मिश्रा, मुबिनूर रशीद, नितिन ओमरे, सुधांशु पाटीदार, नरेन्द्र यादव, राजबहोर रावत, जटाशंकर द्विवेदी, रामभजन वर्मा, रामकली साकेत, सियाशरण पटेल तथा उपेन्द्र शुक्ला को भी नोटिस जारी किया गया है।