Rewa news, दो दुकानों में लगी आग सब कुछ जलकर राख गढ़ थाना क्षेत्र की घटना।

Rewa news, दो दुकानों में लगी आग सब कुछ जलकर राख गढ़ थाना क्षेत्र की घटना।

रीवा । जिले के गढ़ थाना अंतर्गत गढ़ कस्बे में सड़क किनारे बनी दुकानों में आज लगभग 10:00 बजे सुबह चाय नाश्ता की दुकान और बिहारी टायर वाले की दुकान दोनों दुकान आसपास बनी थी आग की चपेट में आ गई है जहां दोनों दुकानों के सामान आगजनी की चपेट में आ गए और दोनों दुकानों का सामान जलकर राख हो गया है गढ़ थाना पहुंचकर चाय दुकान संचालक संतोष पटेल पुत्र त्रिवेणी प्रसाद पटेल उम्र 48 वर्ष ग्राम कलवारी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की हमारी दुकान में आग लग गई है दुकान में रखे सारे सामान जल कर राख हो गए हैं। इसके अलावा एक और दुकान जो बगल में बनी थी बिहारी टायर वाले की दुकान भी जलकर खाक हो गई है दुकान में रखे टायर और मशीन जलकर राख हो गई है।

इस आगजनी की घटना का कारण अभी अज्ञात है लेकिन जन चर्चा के अनुसार बिहारी टायर वाले की मशीन या फिर चाय की दुकान से उठी चिंगारी के कारण यह हादसा हुआ है देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि जब तक लोग आग पर काबू पाए तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

 

 

Exit mobile version