Rewa news, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर आने वाली पीढ़ी को करें सुरक्षित: केपी त्रिपाठी।
ब्यूरो रिपोर्टApril 17, 2024Last Updated: April 17, 2024
2 minutes read
Rewa news, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर आने वाली पीढ़ी को करें सुरक्षित: केपी त्रिपाठी।
सेमरिया के विकास पुरुष केपी त्रिपाठी ने मंडल सेमरिया अंतर्गत विभिन्न बूथों में जाकर जन संपर्क करते हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने और नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर देश के साथ साथ अपनी आने वाली पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु भाजपा के लिए बोट मांगा, इस दौरान श्री त्रिपाठी ने कहा की भाजपा सरकार में देश समृद्धशाली हुआ है सशक्त भारत के सूत्रधार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 400 पार प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनायेंगे रीवा लोकसभा छेत्र में भाजपा इस बार जीत का रिकार्ड बनाएगी और सेमरिया विधानसभा क्षेत्र इस रिकॉर्ड जीत में सबसे अग्रणी रहेगा।
इस दौरान मंडल अध्यक्ष अरुणेंद्र तिवारी,भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसयोंजक राजीव अवस्थी, विधानसभा सह संयोजक दयानंद तिवारी ,नगर परिषद सेमरिया के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र विश्वकर्मा ,दिवस प्रभारी अरविंद मिश्रा, सेक्टर प्रभारी डा अखिलेश कुमार मिश्रा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष उमादत्त वर्मा ,महामंत्री अमित साहू ,सहित स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे आज जिन बूथों में जनसंपर्क किया गया है उनमें प्रमुख रुप से,,
1.ग्राम बधरी में पूर्व सरपंच रवी तिवारी जी के यहां आयोजित कार्यकर्ता बैठक में बूथ क्र.75 एवम 76 के कार्यकर्ताओं एवम स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई।
2.ग्राम खरहरी में बूथ अध्यक्ष प्रमोद तिवारी जी के यहां आयोजित कार्यकर्ता बैठक में बूथ .73 के कार्यकर्ताओं एवम स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई।
3.ग्राम बबैया में सरपंच रामभूषण तिवारी जी के यहां आयोजित कार्यकर्ता बैठक में बूथ .70के कार्यकर्ताओं एवम स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई।
4.ग्राम बधरा में सरपंच अनूप पांडे जी के यहां आयोजित कार्यकर्ता बैठक में बूथ .77,78,79,80 के कार्यकर्ताओं एवम स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई।
5.ग्राम तिघरा में रामकृपाल शुक्ला जी के यहां आयोजित कार्यकर्ता बैठक में बूथ .71 के कार्यकर्ताओं एवम स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई।
6.ग्राम बड़ागांव में बूथ अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह जी के यहां आयोजित कार्यकर्ता बैठक में बूथ .81,82 के कार्यकर्ताओं एवम स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई
7.ग्राम वेला में राजीवलोचन तिवारी जी के यहां आयोजित कार्यकर्ता बैठक में बूथ .83 के कार्यकर्ताओं एवम स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई।
8.ग्राम झलवार में पन्ना प्रमुख अनुसूइया प्रसाद त्रिपाठी जी के यहां आयोजित कार्यकर्ताओं एवम स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई।
9.ग्राम डढिया में बूथ अध्यक्ष अरुण तिवारी जी के यहां आयोजित कार्यकर्ता बैठक में बूथ .64 के कार्यकर्ताओं एवम स्थानीय लोगों के साथ बैठक हुई।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टApril 17, 2024Last Updated: April 17, 2024