Rewa news, एक बार और दाढ़ी वाले आए तो नहीं होगा देश में चुनाव : अजय सिंह राहुल।
ब्यूरो रिपोर्टApril 19, 2024Last Updated: April 19, 2024
2 minutes read
Rewa news, एक बार और दाढ़ी वाले आए तो नहीं होगा देश में चुनाव : अजय सिंह राहुल।
रीवा जिले की मनगवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोंदरी में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व सरपंच भूपेन्द्र सिंह द्वारा आयोजित कांग्रेस पार्टी की चुनावी सभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक चुरहट अजय सिंह राहुल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहे कि भारतीय जनता पार्टी 400 पर का नारा देकर ऐसा बहुमत प्राप्त करना चाहती है जिससे कि संविधान में संशोधन किया जा सके और इस देश से निर्वाचन प्रक्रिया को ही खत्म कर दिया जाए देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी को वोट दें अजय सिंह राहुल ने जनता से अपील करते हुए कहा कि रीवा लोकसभा प्रत्याशी सभी की सहमति से आपकी बहू बहन और बेटी के रूप में नीलम मिश्रा हैं जो कांग्रेस की प्रत्याशी हैं अनुभवी है इनको वोट दीजिए और लोगों से वोट भी दिलाइए इस समय कांग्रेस का जीतना बहुत जरूरी है अगर इस बार भी दाढ़ी वाले सरकार बनाने में कामयाब हुए तो देश में निर्वाचन की प्रक्रिया ही समाप्त कर देंगे।
सभा को जिला अध्यक्ष इंजी राजेंद्र शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता से मेरी अपील है कि कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी नीलम मिश्रा को इसलिए वोट दें कि देश समाज और संविधान की रक्षा करना है।
लोकसभा प्रत्याशी नीलम मिश्रा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे सभी जगह अच्छा जन समर्थन मिल रहा है जनता बदलाव की पक्ष में है संसद की निष्क्रियता से जनता में काफी आक्रोश भी है मैं भरोसा दिलाती हूं कि सांसद बनने के बाद मैं जनता की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी।
कार्यक्रम के आयोजक वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह गोंदरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक रही है हर कांग्रेस कार्यकर्ता की जी जान से कांग्रेस प्रत्याशी को चुनाव जिताने के लिए बूथ लेवल पर काम कर रहा है और कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा भारी मतों से लोकसभा चुनाव जीतकर दिल्ली भेजी जाएंगी।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद दास तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, जिला संगठन मंत्री रवि तिवारी, पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना, कांग्रेस नेता कु कपिध्वज सिंह कांग्रेस नेत्री बबिता साकेत, पूर्व विधायक शीला त्यागी, विंध्य संग्राम परिषद के अध्यक्ष मुनीन्द्र तिवारी, पूर्व सरपंच ऋषिकेश पाण्डेय, विजय सिंह सहित भारी संख्या में जनपद सदस्य सरपंच कांग्रेस नेता कार्यकर्ता और आमजन मौजूद रहे।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टApril 19, 2024Last Updated: April 19, 2024