Rewa news रीवा शहर के मेडिकल संचालक धड़ल्ले से चला रहे अवैध क्लिनिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौन।
Rewa news रीवा शहर के मेडिकल संचालक धड़ल्ले से चला रहे अवैध क्लिनिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौन।
11 वर्षों से माधव क्लीनिक एवं पतंजलि स्टोर में अवैध रूप से किया जा रहा मरीजों का इलाज।
मामला रीवा शहर के वार्ड क्रमांक 10 शिवनगर मोड़ स्थित माधव मेडिकल एवं पतंजलि स्टोर का है जहां 11 वर्षों से संचालित अवैध क्लीनिक के अंदर मरीजों का इलाज किया जाता है। इस खबर की पुष्टि के लिए जब पत्रकारों की एक टीम इलाज कराने के लिए मरीज बनकर पहुंची तो माधव मेडिकल स्टोर का संचालक जो की वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है बिना झिझके तत्परता दिखाते हुए पत्रकार को कुर्सी में बैठाकर इलाज करना प्रारंभ कर दिया यह पूरा घटनाक्रम सहयोगी कैमरा जर्नलिस्ट ने अपने खूफिया कैमरे में कैद कर लिया।
इलाज के दौरान पत्रकार ने मेडिकल संचालक से क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन की जानकारी मांगी तो उसने जवाब में कहा कि यह कार्य वह 11 वर्षों से लगातार करता आ रहा है। उसके पास क्लीनिक का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि 11 वर्षों से बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित क्लीनिक के विषय में स्वास्थ्य विभाग अनभिज्ञ क्यों है? मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले माधव मेडिकल स्टोर के संचालक के ऊपर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
सीएमएचओ डॉक्टर संजीव शुक्ला का स्पष्ट निर्देश है कि अवैध रूप से संचालित सभी क्लीनिको के ऊपर दंडात्मक व नियमाअनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस सख्त आदेश का परिपालन जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी क्यों नहीं कर रहे हैं? रीवा शहर के अंदर दो दर्जन से अधिक अवैध क्लीनिको का संचालन धड़ल्ले के साथ किया जा रहा है। झोलाछाप डॉक्टर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर कई बार उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं और स्वास्थ्य विभाग हाथ मलता बैठा रहता है। अब देखना होगा कि इस खबर के प्रकाशित होने के बाद क्या स्वास्थ्य अमले की नींद खुलेगी या फिर कार्रवाई का ढोल पीटकर औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी।