मऊगंज खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन पर की बड़ी कार्यवाही, खनन में संलिप्त कंप्रेशर मशीन को किया जप्त

0

मऊगंज : खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन पर की बड़ी कार्यवाही, खनन में संलिप्त कंप्रेशर मशीन को किया जप्त..

मनोज सिंह  : ब्यूरो रीवा

🛑  मऊगंज : कलेक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा जिले में संचालित पत्थर खदानों के निरीक्षण के निर्देशों पर खनिज अमले द्वारा लगातार स्वीकृत संचालित पत्थर खदानों की जांच की जा रही है , इसी दिशा में खनि निरीक्षक सुश्री आरती सिंह ने जांच के दौरान तहसील मऊगंज के ग्राम हर्रहा में स्वीकृत खदान में स्वीकृत एरिया से बाहर खनन पाए जाने पर कंप्रेशर मशीन जप्त कर अवैध उत्खनन का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ,साथ ही अन्य स्वीकृत खदान संचालको को सीमांकित भाग में खनन कार्य करने और पर्याप्त प्लांटेशन करने की समझाइश दी गई, अमले द्वारा सर्दमन और पिपराही में रेत और गिट्टी का परिवहन करते पांच वाहनों की जांच भी गई, जिसमे सभी में इटीपी और निर्धारित खनिज मात्रा वैध एवम सही पाई गई, वर्तमान में लगभग सभी निचली पत्थर खदानों में बरसात का पानी भरा होने से खनन कार्य मंदा हुआ है, खनिज अमले द्वारा आगे भी जांच अभियान जारी रहेगा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.