Rewa news, बीते दिन सड़क दुघर्टना रोकने विधायक मनगवां ने MPRDC के अधिकारी को फटकार लगाई थी और आज हो गया हादसा।
नेशनल हाईवे सड़क मनगवां बाईपास ओवरब्रिज के पास आज एक बड़ा हादसा हो गया जहां दो मंजिला मकान में ट्रक घुस गया गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई बताया गया है कि ओवर ब्रिज निर्माण जारी है और वाहनों की निकासी के लिए जो मार्ग बनाया गया है वह अत्यंत जर्जर है सड़क की पटरी के किनारे बनी नालियां हादसे का कारण बन रही है इन क्षतिग्रस्त नालियों धंसकर बड़े और छोटे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं आज निर्मला दिन ओवर ब्रिज के किनारे बने दो मंजिला मकान में एक ट्रक नाली में दास कर घुस गया मंगवा बाईपास तिवनी मोड़ तिराहा की घटना बताई गई है जर्जर नाली में धंसकर भारी वाहन ट्रक दो मंजिला मकान में घुस गया है।
इसी तरह के हादसे को लेकर बीते दिन क्षेत्र भ्रमण में निकले मनगवां विधानसभा क्षेत्र 73 के विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने मौके पर दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक की वीडियो बनाकर एमपी आरडीसी के संभागीय प्रबंधक को भेजा था और इस तरह से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने निर्देशित किए थे विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति ने ओवर ब्रिज निर्माण में हो रही देरी और वाहनों की निकासी के लिए बनाए गए जर्जर रास्ते को लेकर फटकार लगाई थी और आज उसी जगह पर बड़ी दुर्घटना टल गई हालांकि ट्रक दो मंजिला मकान में घुस गया गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई।