MP news, आदिवासियों को मुकदमे की धमकी देकर रुपए वसूलते वनकर्मी हुए कैमरे में कैद जानिए क्या है मामला।
MP news, आदिवासियों को मुकदमे की धमकी देकर रुपए वसूलते वनकर्मी हुए कैमरे में कैद जानिए क्या है मामला।
सतना: जिले के उचेहरा वन क्षेत्र से वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की अंधेरगर्दी सामने आई है जहां आदिवासियों से पैसा लेते वन कर्मचारी कैमरे में कैद हुए हैं वीडियो वायरल होने के बाद वनकर्मी द्वारा अब आदिवासियों को वन अपराध में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
पूरा मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले के उचेहरा वन क्षेत्र के गोबराव कला का बताया गया है जहां वन भूमि से लगी निजी आराजी 26/12 रकवा 0.523 है जिसमें आदिवासियों द्वारा ट्रैक्टर से जोताई करने पर वन विभाग के अधिकारियों ने अपने मातहतों को भेज कर अवैध वसूली करना चाहा था।
इस दौरान वनकर्मी आदिवासियों से रुपए लेकर गिनते हुए कैमरे में कैद हो गए वन कर्मियों द्वारा ट्रैक्टर को जप्त किया गया है और ट्रैक्टर छोड़ने की एवज में रूपयों की डिमांड की गई है इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब वन कर्मियों द्वारा आदिवासियों को वन अपराध में फंसाने की धमकी रेंजर द्वारा दी गई है सूत्रों की माने तो रुपए लेने के बाद भी ट्रैक्टर को वन अधिकारियों ने नहीं छोड़ा है हालांकि अब वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला तूल पकड़ेगा।