Rewa news, पुलिस का आरोपी से याराना निभाने का मामला आया सामने, तो क्या इनके लिए कोर्ट का आदेश नहीं रखता मायने।
Rewa news, पुलिस का आरोपी से याराना निभाने का मामला आया सामने, तो क्या इनके लिए कोर्ट का आदेश नहीं रखता मायने।
रीवा : एक तरफ जहाँ पुलिस कप्तान विवेक सिंह जिले में कानून व्यवस्था मजबूत बनाए रखने और जनता को सुरक्षा देने के लिए निरंतर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं, तो वहीं कुछ थाना प्रभारी एसपी की सारी मेहनत पर पानी फेरने का काम करते हुए नजर आ रहे है ताजा मामला सामने आया है जिले के बहुचर्चित चोरहटा थाना का, जहाँ पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश को नजर अंदाज कर आरोपी को खुले आम घूमने कि छूट दे दि गई है, जिसे कहते है आरोपी से याराना निभाना, जिस कारण अब पुलिसिया कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक संभागीय मुख्यालय के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भोलगढ निवासी एक आरोपी न्यायालय का आदेश जारी होने के बाद भी खुलेआम घूम रहा है, वह ऐसा इसलिए कर पा रहा है क्योंकि चोरहटा थाना पुलिस की मेहरबानी उस पर निरंतर बरस रही है सूत्र बताते हैं कि भोलगढ निवासी लालमणि पाण्डेय को गिरफ्तार करने न्यायालय ने आदेश जारी कर रखा है, इसके बाद भी चोरहटा थाना पुलिस हांथ पर हाथ धरे बैठी है, बताया जाता है कि लालमणि पाण्डेय के ऊपर पहले से ही कई क़ानूनी मामले चल रहे हैं, उन्हीं में से एक मामले में न्यायालय से फरार हो जाने पर आरोपी के खिलाफ धारा 224 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है, न्यायालय ने स्थाई वारंट जारी कर तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दे रखा है, इसके बाद भी चोरहटा थाना पुलिस आरोपी को संरक्षण प्रदान कर रही है, आरोप लगाया जा रहा है कि आरोपी कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है, इसलिए चोरहटा थाना पुलिस उसे अभयदान देते हुए न्यायालय के आदेश को ही नजरअंदाज कर रही है।
निस्संदेह ऐसे मामलों में पुलिस अधीक्षक महोदय को तत्काल संज्ञान लेते हुए न्यायालय के आदेश पर अमल कराना चाहिए, जिससे कानून व्यवस्था पर आम जनता का भरोसा बना रहे।