Rewa Breking newa खबर का असर। जनता से नामांतरण प्रकरण में रिश्वत मांगने वाले पटवारी निलंबित।

0

Rewa Breking newa खबर का असर। जनता से नामांतरण प्रकरण में रिश्वत मांगने वाले पटवारी निलंबित।

सरपंच और पटवारी द्वारा रिश्वत की रकम में हिस्सेदारी तय करने की वीडियो वायरल के बाद नप गए पटवारी।

एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी ने रिश्वत की मांग करने वाले पटवारी को किया निलंबित।

विराट वसुंधरा

रीवा जिले में राजस्व विभाग के पटवारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन लोकायुक्त पुलिस ट्रैप भी कर रही है तब भी रिश्वतखोरी कम होने का नाम नहीं ले रही है अंधेर तो तब हो गई जब पंचायत भवन में सरपंच के साथ बैठकर भरी सभा में नामांतरण प्रकरण को लेकर रिश्वत की राशि मांगी गई और पंचायत के सरपंच द्वारा यह बताया गया कि किस अधिकारी को कितनी रिश्वत की हिस्सेदारी देनी होगी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में सबसे पहले विराट वसुंधरा न्यूज़ द्वारा प्रसारित किया गया खबर को संज्ञान लेकर रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाटिल द्वारा एसडीएम मंगला को निर्देशित किया गया जिसके बाद एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी ने संबंधित पटवारी को निलंबित कर दिया है।

एसडीएम द्वारा जारी आदेश।

कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी तहसील – रायपुर / मनगवां
जिला – रीवा (म0प्र0)
// आदेश //
मनगवां दिनांक
क्रमांक / 359/आ०का० / 2024 : सोशल मीडिया पर श्री रामदीन साकेत पटवारी हल्का रघुराजगढ
तहसील मनगवां के द्वारा 7500/- रूपये वारिसाना नामान्तरण के प्रकरण में रिश्वत की मांग किए जाने का
वीडियो वायरल होना संज्ञान में आया है जिसमें प्रथम दृष्टया यह तथ्य परिलक्षित हो रहा है कि श्री साकेत द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों की उपेक्षा करते हुए अनाधिकृत रूप से रिश्वत की मांग की जा रही है। श्री साकेत के द्वारा किए गए उक्त कृत्य से विभाग एवं शासन की छवि आम जनमानस में धूमिल हुई है साथ ही श्री साकेत का उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1995 में वर्णित प्रावधानों की उपेक्षा को स्पष्ट करता है।

अतः श्री रामदीन साकेत पटवारी हल्का रघुराजगढ को उक्त कृत्य के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री साकेत का मुख्यालय तहसील कार्यालय मनगवां होगा एवं उन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा (यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। )
(पी.एस. त्रिपाठी)
अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्ड़ाधिकारी
रायपुर/ मनगवां जिला रीवा (म0प्र0)

अभी सरपंच पर कार्रवाई शेष।

इस पूरे मामले में अकेले पटवारी ही दोषी नहीं है इसके लिए जनता से चुने हुए संवैधानिक पद पर बैठे सरपंच धीरेन्द्र सिंह उर्फ कल्लू भी दोषी हैं वीडियो में देखा जा सकता है कि सरपंच द्वारा ही नामांतरण प्रकरण में रिश्वत की हिस्सेदारी की खुलेआम बात की जा रही है जाहिर सी बात है कि अगर सरपंच ऐसा गलत काम करने के लिए जनता को प्रेरित करेंगे तो इस मामले में पूरी तरह दोषी हैं और उनके विरुद्ध भी जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान लेकर वैधानिक कार्यवाही की जानी चाहिए।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.