Rewa news, पुलिस वाहन के ऊपर चढ़कर युवक ने बनाया रील वायरल वीडियो देख पुलिस के उड़े होश।

0

Rewa news, पुलिस वाहन के ऊपर चढ़कर युवक ने बनाया रील वायरल वीडियो देख पुलिस के उड़े होश।

मनचले युवक के विरुद्ध पुलिस ने किया मामला दर्ज बीती देर रात गढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार।

इस समय रील बनाना फैशन बन गया है लोग परिणाम की चिंता छोड़ कहीं भी और कभी भी रील बनाना शुरू कर देते हैं ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां गढ पुलिस की गाडी के बोनट के ऊपर चढ़कर हुडदंग करते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है वीडियो देख पुलिस भी हैरान है कि यह घटना कब और कैसे घटित हो गई हालांकि पुलिस ने मनचले युवक को बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया है और जो जानकारी सामने निकल कर आई है उसके अनुसार पुलिस एक घटना की तफ्तीश में गई थी पुलिस काम में अपने जुटी थी और इधर खाली गाड़ी देखकर युवक ने पुलिस वाहन के ऊपर चढ़कर फोटो वीडियो शूट करना शुरू कर दिया।

वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान

पुलिस वाहन के ऊपर चढ़कर युवक द्वारा रील बनाने का यह पहला मामला है मनचले युवकों का हौसला इतना बढ़ गया है कि बिना परिणाम के सोचे समझे कुछ भी कर देते हैं और फिर सलाखों के पीछे पहुंच जाते हैं इस मामले में ऐसा ही हुआ जब वीडियो वायरल हुआ तो मामला सामने आया गढ़ पुलिस ने आरोपी युवक शैलेन्द्र उर्फ आकाश पाण्डेय पुत्र अनू प्रसाद पाण्डेय उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम घूमा थाना गढ को बीती देर रात गिरफ्तार किया है।

क्या कहती है पुलिस।

पुलिस ने बताया कि दिनांक 13.05.2024 को यूट्यूब चैनलों पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति रील्स बनाकर गढ पुलिस की शासकीय वाहन पर बैठकर हुड़दंग करते हुए रील्स बनाकर हंगामा कर रहा है जो तत्काल रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह व्दारा वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी गढ विकास कपीस को टीम गठित कर वायरल वीडियो की जांच पड़ताल हेतु निर्देशित किया जो पुलिस थाना गढ की टीम को मुखबिर व्दारा पता चला कि उक्त वीडियो बनाने वाला व्यक्ति ग्राम घूमा का आकाश उर्फ शैलेन्द्र पाण्डेय पिता अन्नू पाण्डेय निवासी घूमा थाना गढ का है जो अभी भी गांव में हंगामा कर रहा है पुलिस व्दारा तत्काल मौके पर पहुंचकर शासकीय वाहन के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गिरफ्तार होते ही युवक हक्का बक्का रह गया गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय पेश किया जावेगा ।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.