Beohari news- सेन्ट्रल अकादमी इन्टरनेशनल स्कूल ब्योहारी में 80 वर्षीय श्री मती जुधैया बाई प्रसिद्ध बैगा चित्रकार का किया सम्मान

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले अंतर्गत ब्योहारी विकास खंड में सेंट्रल अकादमी इंटरनेशनल स्कूल में आज पदम श्री पुरस्कार प्राप्त 80 वर्षीय जुधैया बाई बैगा चित्रकार एवं श्री उदय प्रकाश कवि एवं कथाकार का आगमन हुआ जहां इस स्कूल के संचालक रवि मिश्रा ने अपने परिवार सहित इन महान हस्तियों का स्वागत कर साल श्री फल से सम्मानित किया गया और हमारे संवाददाता ने इनसे बात की और इनकी सफलता का राज जाना तो जुधैया बाई ने बताया कि हम कला के क्षेत्र में 60 वर्ष बीत जाने के चित्रकारी शुरू की और धीरे इनकी चित्र कारी की चर्चा देश विदेश तक में होने लगी और इन्हें कला के क्षेत्र में महामहिम राष्ट्रपति महोदय ने पदम श्री से सम्मानित किया गया इनकी चित्र कला की प्रदर्शनियां भारत भवन भोपाल, खजुराहो, दिल्ली, मुंबई पेरिस आदि जगहों पर इनके चित्रोंकी प्रदर्शनी लग चुकी है

 

दूसरी महान हस्तियों श्री उदय प्रकाश झानपीठ और साहित्य अकादमी जैसे प्रतिष्ठित सम्मानो से विभूषित अंतर्राष्ट्रीय साहित्यकार हैं इनकी कविताओं और कहानियों का विभिन्न भारतीय भाषाओं में एवं कई विदेशी भाषाओं में अनुवाद हो चुका है और उदय प्रकाश जी की एक कहानी मोहनदास पर फिल्म भी बनाई गई है ऐसे महान हस्तियों का सम्मान रवि मिश्रा सेन्ट्रल अकादमी स्कूल परिवार व्दारा किया जोकि चर्चा का बिषय बना हुआ है

 

https://samaachar.in/?p=54256

 

https://naitaaqat.in/?p=145829

Exit mobile version