Rewa news, NGT के निर्देश पर प्रदेश स्तरीय गठित टीम ने रीवा में 13 स्टोन क्रेशर का किया निरीक्षण समाजसेवी बीके माला की याचिका पर हुई जांच।

0

NGT के निर्देश पर प्रदेश स्तरीय गठित टीम ने रीवा में 13 स्टोन क्रेशर का किया निरीक्षण समाजसेवी बीके माला की याचिका पर हुई जांच।

रीवा। एनजीटी के निर्देश पर गठित प्रदेश स्तरीय टीम आज रीवा पहुंची और इस टीम ने 13 स्टोन क्रेशर का निरीक्षण कर संबंधित सभी दस्तावेजों का निरीक्षण किया इस दौरान मौके पर राजस्व, पर्यावरण की टीम ने भी पर्यावरण राजस्व एवं खनिज लीज अभिलेखों का निरीक्षण जांच करके अपना प्रतिवेदन माननीय न्यायालय एनजीटी मध्य प्रदेश भोपाल को सौंपेगी आज कमेटी के सदस्य सेंट्रल पॉल्यूशन के सदस्य बोर्ड के सदस्य स्टेट पॉल्यूशन के सदस्य व खनिज के सदस्य कलेक्टर रीवा के सदस्य तहसीलदार हुजूर खनिज विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी खनिज विभाग के जिला अधिकारी याचिका कर्ता बीके माला एडवोकेट पुलिस प्रशासन में थाना प्रभारी सहित संबंधित विभागों के वैज्ञानिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।NGT के निर्देश पर प्रदेश स्तरीय गठित टीम ने रीवा में 13 स्टोन क्रेशर का किया निरीक्षण।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.