रीवा

MP news, पूर्व विधायक की जनता ने खोली पोल, जनहित के काम करवाने जनता से 20-20 हजार वसूली करते थे दलाल।

MP news, पूर्व विधायक की जनता ने खोली पोल, जनहित के काम करवाने जनता से 20-20 हजार वसूली करते थे दलाल।

पूर्व विधायक के दौरान ली गई रकम का वर्तमान विधायक से हिसाब मांगने लगी जनता, वर्तमान विधायक हुए आश्चर्यचकित।

 

रीवा। जिले में मनगवां विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधानसभा अध्यक्ष द्वय स्वर्गीय श्री युत श्रीनिवास तिवारी और वर्तमान देवतालाब विधायक गिरीश गौतम का गृह ग्राम और विधानसभा क्षेत्र भी रहा है दोनों दिग्गज नेताओं ने मनगवां विधानसभा क्षेत्र के लिए बड़े-बड़े काम किया और देश और प्रदेश में चरित्रवान राजनेताओं के रूप में अपनी ख्याति भी दर्ज कराई मनगवां विधानसभा क्षेत्र आरक्षित होने के बाद से पूर्व विधायक पंचू लाल प्रजापति और उनकी पत्नी पन्नाबाई प्रजापति और एक बार बसपा विधायक फिर इसके बाद बीजेपी से पंचू लाल प्रजापति विधायक चुने गए थे दिग्गज नेताओं श्रीनिवास तिवारी और गिरीश गौतम की कर्मस्थली रही मनगवां विधानसभा क्षेत्र में बीते पंचवर्षीय हालात ऐसे हो चुके थे कि जनहित के कार्यों में भी जनता को दलाल लूटते थे।

बीते शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण में निकले वर्तमान विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति से जब लोगों ने कहा कि बोर और मोटर पंप के लिए 20-20 हजार रुपए हम लोगों ने दिया था हमारा काम करवा दीजिए यह सुनकर वर्तमान विधायक इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति के पैरों तले से जमीन खिसक गई और कुछ देर तक चुप रहे और फिर उन्होंने पूछा किसको रुपए दिए थे तब लोगों ने बताया कि पूर्व विधायक पंचूलाल प्रजापति एवं पूर्व विधायिका पन्ना बाई प्रजापति के तथाकथित सेकेट्ररी रमानिवास तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत गढ़ की वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती सोनिया त्रिपाठी पति कुबेर त्रिपाठी से बोर करवाने एवं विद्युत मोटर पंप लगवाने के लिए घूंस के रूप में 20 हजार एवं 20 हजार सोनिया त्रिपाठी के चेले के द्वारा पूर्व में अंधेरे में रखकर वसूला गया था यह सुनकर विधायक हैरान हुए कि जनता को किस तरह से लूटा गया था।

बता दें कि इस तरह की घटना जब निकलकर सामने तब वर्तमान विधायक मनगवां 73 इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति गढ़ दौरे पर नलजल की आपूर्ति का जायजा लेने घर घर पहुंच रहे थे इसी दौरान सोनिया त्रिपाठी ने स्वयं की पीड़ा और आपबीती वर्तमान विधायक को बतलाई विधायक मनगवां ने ऐसे कृत्यों पर घोर आपत्ति व्यक्त की और कहा कि किसी भी आम नागरिक को किसी भी प्रकार की कोई भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसा नहीं देना चाहिए और यदि ऐसा पाया गया तो ऐसे कार्यकर्ता को संगठन पार्टी से बाहर रास्ता दिखाने में किंचित मात्र भी देरी नहीं करेगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button