Rewa news, युवक की लाकप के अंदर कुटाई करने के मामले को शांत कराने पीड़ित को धमका रहे मुंशी जी।
Rewa news, युवक की लाकप के अंदर कुटाई करने के मामले को शांत कराने पीड़ित को धमका रहे मुंशी जी।
रीवा। बीते दिनांक 14 और 15/5/2024 की दरम्यानी रात लाल गांव पुलिस चौकी की पुलिस ने जो कुछ किया था अब उस गलती को छिपाने तरह-तरह से हथकंडे अपना रहे हैं।
घटना ऐसी थी कि बगहिया गांव में चोरी की घटना हुई थी जिसमें चार लड़कों में से तीन संदेहियों को पुलिस ने 14 मई की शाम 4:00 बजे पकड़ा और लाल गांव पुलिस चौकी ले जाकर लॉकअप के अंदर डाल दिया था रात 11:00 बजे तक दो आरोपियों को पुलिस ने छोड़ दिया और एक आरोपी को नहीं छोड़ा और रात भर उसकी जमकर कुटाई किए थे सुबह चोरी की घटना को लेकर राजीनामा हो गया इसके बाद तीसरे युवक संदेही ओंकार द्विवेदी पिता कृष्ण कुमार द्विवेदी निवासी बगहिया को छोड़ दिया गया युवक जब घर की पहुंचा तो उसकी हालत ऐसी हो चुकी थी कि पुलिस ने पीट-पीट कर उसकी हड्डियों का सुरमा बना दिया था घर पहुंचने पर घर वालों ने हल्दी और प्याज का मलहम लगाकर दर्द से कर रहे युवक का घरेलू उपचार किया था।
विराट वसुंधरा की खबर का असर।
इस घटना की जानकारी होने पर विराट वसुंधरा समाचार द्वारा अपने सूत्रों से समाचार का संकलन कराया गया पीड़ित युवक का वीडियो में कथन लिया गया और खबर को निष्पक्षता के साथ प्रकाशित किया गया खबर देखने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान लिया और पीड़ित युवक के घर बीते दिन एसडीओपी मनगवां पहुंचे और युवक से पूरे घटनाक्रम के बारे में बयान दर्ज किये थे और पीड़ित युवक को आज मेडिकल के लिए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां मौजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने युवक को दवाई की पर्ची लिखकर पकड़ा दिया और किसी भी तरह की कोई एमएलसी नहीं की गई।
घटना में लीपापोती करने की संभावना।
घटना के बारे में ओमकार द्विवेदी से फोन पर जानकारी ली गई तो उसने बताया कि उसे पुलिस वालों ने ऊपर हाथ करके खिड़की में बांध दिया था और नशे की हालत में रात भर पिटाई करते रहे युवक ने यह भी बताया कि पुलिस ने अन्य लोगों को रुपए लेकर छोड़ दिया था और उसके पास पुलिस को देने के लिए रुपए नहीं थे इसलिए पुलिस ने नहीं छोड़ा था और रात भर पिटाई की थी सुबह जब संबंधित चोरी की शिकायत करने वाले व्यक्ति ने राजीनामा लगा दिया तब पुलिस ने ओमकार द्विवेदी को भी छोड़ दिया था युवक ने बताया कि पुलिस उसे धमका रही है कि अपनी वीडियो डिलीट करवाओ और मामले को शांत करो नहीं तो लाकप बंद कर देंगे युवक ने यह भी बताया कि जिन लोगों ने थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखी थी उन्हें पुलिस वालों द्वारा कहा जा रहा है कि इस मामले को शिकायत करने के लिए उकसाया जा रहा है कि मामला को आगे बढ़ाओ
मेडिकल की हुई खानापूर्ति।
मेडिकल कराने आए थे अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे कोई दूसरे व्यक्ति ने बिना चोट देखे ही दवाई की पर्ची बना दिया और बोला दवाई लेकर चले जाओ पीड़ित युवक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अभी उसे फिर से गढ़ थाने बुलाया गया है उसने शंका जाहिर की है कि उसके साथ अभी पुलिस कोई और गलत काम भी कर सकती है झूठे मुकदमे में फंसा सकती है पीड़ित युवक का पूरा परिवार इस घटना से डरा हुआ है।