Rewa news, खबर का असर,एसडीएम कार्यालय हनुमाना से फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले बोरवेल मशीन संचालक एवं भूमि स्वामी पर मामला दर्ज।
Rewa news, खबर का असर,एसडीएम कार्यालय हनुमाना से फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले बोरवेल मशीन संचालक एवं भूमि स्वामी पर मामला दर्ज।
हनुमाना पुलिस एवं तहसीलदार की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही, इसके पूर्व भी तीन बार खनन करते हुए पकड़ी जा चुकी है मशीन।
मऊगंज। विराट वसुंधरा द्वारा हनुमाना एसडीएम कार्यालय से कई फर्जी अनुमति दस्तावेज तैयार करने संबंधी खबर का दो दिन पहले ही प्रमुखता के साथ प्रकाशन किया गया था जिसके बाद राजस्व और पुलिस विभाग सजग होकर ऐसे फर्जी दस्तावेज अनुमति तैयार करके बोर करने वाले लोगों की तलाश में जुटे थे और आज पुलिस तथा राजस्व विभाग की टीम ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली पुलिस अधीक्षक मऊगंज के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज अनुराग पाण्डेय एसडीओपी श्रीमती अंकिता शुल्या के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभरी हनुमाना राजेश पटेल के नतृत्व में हनुमाना पुलिस एवं तहसीलदार की संयुक्त टीम ने बोर करने की अनुमति के कूटरचित तरीके से कागजात तैयार करने वाले बोरवेल मशीन संचालक एवं भूमि स्वामी के विरुद्ध अपराध कायम करते हुए बोरिंग मशीन को जप्त कर लिया है।
पुलिस को मिली मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम पंचायत केरहा कला में भूमि स्वामी नियाज अली पिता अजीम बख्श निवासी केरहा कला थाना हनुमाना एवं बोर मशीन संचालक सुमित गुप्ता पिता रामजी गुप्ता निवासी मऊगंज के द्वारा खड्यंत्र पूर्व फर्जी दस्तावेज तैयार कर अवैध रूप से फर्जी अनुमति आदेश लेकर बोर किया जा रहा है एवं कलेक्टर मऊगंज के आदेश की अवहेलना करते हुए भूमि स्वामी द्वारा सुमित गुप्ता के बोरवेल मशीन से बोर किया जा रहा है सूचना मिलते ही। पुलिस एवं तहसीलदार हनुमाना की संयुक्त टीम बनाकर रेड डाली गई थी।
पुलिस को मौके पर बोरवेल मशीन बोर करते हुए पाई गई पुलिस द्वारा बोर करने की अनुमति आदेश मांगा गया तो कूट रचित फर्जी दस्तावेज दिखाकर गुमराह करने लगा पुलिस को शक होने पर मशीन सहित हनुमाना थाना लाया गया एवं दस्तावेजों की जांच की गई। जो पूरी तरह से फर्जी दस्तावेज निकले। पुलिस बोरवेल संचालक एवं भूमिस्वामी पर फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में धारा अप. क्र.207/24धारा188,467,468,471, 120 बी के तहत अपराध कायम कर मशीन को जप्त कर लिया गया है।
इस कार्यवाही में निरीक्षक राजेश पटेल थाना हनुमाना उप निरीक्षक अमर सिंह, आरक्षक नितिन शुक्ला, शिवम दुब, कन्हैया सिंह, दिवाकर सिंह, विकास सिंह, पवन साहनी, मनीष सिंह, अजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Rewa news एसडीएम कार्यालय हनुमाना से जारी हो गये कई फर्जी आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला।
Rewa news एसडीएम कार्यालय हनुमाना से जारी हो गये कई फर्जी आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला।