Rewa, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के मार्गदर्शन में ADR सेन्टर में कार्यशाला एवं विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन।
रीवा। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राकेश मोहन प्रधान के मार्गदर्शन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीर्वाद भिलाला के नेतृत्व में ए.डी.आर.सेन्टर जिला न्यायालय में कार्यशाला / विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अपराध पीडित विवाद विहीन ग्राम योजना, मध्यस्थता, लोक अदालत, गरीबी उन्मूलन, किशोर न्याय अधिनियम, पाक्सो, नशा मुक्त एवं नालसा तथा सालसा के समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये कहा कि सबको समान न्याय मिले और सभी की न्याय तक पहुँच हो एक समतामूलक समाज की यही पहचान होती है और इसी लक्ष्य की पूर्ति के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की स्थापना की गई है।
जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय कुमार मिश्रा ने विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी। शिविर में शासकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र तिवारी ने संविधान में विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी। एल.ए.डी.सी के लीगल असिस्टेंट काउसेल अनीश पाण्डेय ने लीगल एड. डिफेस काउंसेल सिस्टम के बारे में बताया। स्वागत उद्ववोधन रफीक मनिहार ने दिया एवं संचालन कु.प्रिया मिश्रा ने किया। शिविर में विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राये उपस्थित रहे।