Rewa news, बैंक का ऋण चुकाने में असमर्थ बेवा महिला ने मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति राष्ट्रपति को संबोधित कलेक्टरेट रीवा में सौंपा ज्ञापन।
विराट वसुंधरा/ यज्ञ प्रताप सिंह
रीवा जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जहां रीवा कलेक्ट्रेट पहुंचकर एक महिला ने इच्छा मृत्यु की इच्छा जताई है और इसके लिए देश की महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित कलेक्टरेट रीवा में ज्ञापन सौंपा है बताया गया है कि हिंदुजा बैंक कर्मचारीयों के बार-बार परेशान किए जाने के बाद महिला ने कलेक्टर कार्यालय रीवा पहुंचकर देश की महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में इच्छा मृत्यु की इच्छा जताई है गई है रीवा जिले की कुटी की रहने वाली महिला का कहना है कि उनके पति हिंदुजा बैंक से लोन लिए थे लोन लेने के 3 महीने उपरांत उनके पति की मौत हो जाती है पति बिजली विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी थे पति के मृत्यु के बाद महिला की आमदनी खत्म हो गई है और बेवा महिला किसी तरह से अपना जीवन यापन कर रही है।
गरीबी के कारण बैंक का लोन भरने में असमर्थ हो गई है जिसके कारण बैंक कर्मचारियों के द्वारा बार-बार घर में नोटिस भेजने और महिला को परेशान करने जैसी कार्रवाई चलते रहने से परेशान महिला ने संबंधित बैंक के कर्मचारियों से निवेदन किया लेकिन निजी बैंक का ऋण होने के चलते कर्मचारी उनकी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं थे जिसके कारण महिला अपने दो बच्चों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय रीवा पहुंच कर इच्छा मृत्यु की अनुमति के लिए देश की महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।
अब देखना यह है कि इस मामले को शासन प्रशासन किस तरह से सुलझाता है कि गरीब बेसहारा महिला की समस्या का समाधान हो सके वैसे तो देखा जाता है कि देश के उद्योगपतियों के ऋण सरकार मांफ कर देती है तो वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों को चंदा देने वाले उद्योगपतियों की देश में कमी नहीं है लेकिन इस तरह की अगर गरीबों बेसहारा लोगों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़े तो इनकी मदद कोई नहीं करता अब यह मामला जिला प्रशासन के पास पहुंचा है तो देखना होगा कि प्रशासन इस समस्या में क्या समाधान करता है।