769 000 राशि निकल गई और अधूरा पड़ा है आंगनवाड़ी भवन शिकायतों पर ध्यान नहीं देते वरिष्ठ अधिकारी।
मऊगंज। जिले के हनुमना ब्लॉक के ग्राम पंचायत फूल हरिश्चंद्र सिंह बासी टोला में वर्ष 2014-15 में पंचायत सचिव दुर्गा नाथ सिंह के द्वारा आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कार्य कराया गया था जिसमें निकाली गई लेकिन आंगनवाड़ी भवन अभी अधूरी पड़ी है जिसकी शिकायत पूर्व में भी और वर्तमान में भी स्थानीय लोगों समाजसेवियों द्वारा की जाती रही है जिला पंचायत सीईओ रीवा से भी इस मामले को लेकर कई बार शिकायत हुई लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के चलते भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने का कार्य किया जा रहा है जिला पंचायत सीईओ रीवा के निर्देश के बाद भी जनपद हनुमना सीईओ की उदासीनता की वजह से आज दिनांक तक विभाग द्वारा कोई अधिकारी स्थल की जांच करने नहीं पहुंचा
लोगों ने बताया कि इससे साफ जाहिर होता है कि आंगनवाड़ी भवन बनाने में इंजीनियर से लेकर उपर तक इस भ्रष्टाचार मे शामिल है, जिससे कोई जांच करने नहीं जा रहा है।
तो वहीं शिकायत कर्ताओं को सचिव दुर्गा नाथ सिंह द्वारा धमकाया जाता है और कहा जाता है कि हमारी पकड़ नेताओं से है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता।
इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि ग्रामीण स्तर पर होने वाले विकास कार्यों पर भ्रष्टाचारी अधिकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार करने के बाद उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं होती और सरकार विकास के नाम पर ढिंढोरा पीटती फिरती है जबकि सच यह है कि क्षेत्र में जो विकास हो रहे हैं वह नाम मात्र के हैं और इस विकास के नाम पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी जमकर भ्रष्टाचार करते हैं शिकायतकर्ताओं ने मऊगंज कलेक्टर को शिकायत करके पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पंचायत सचिव के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।