Rewa news, गांव-गांव घर-घर पहुंच रही ले दारू शराब ठेकेदार और आबकारी विभाग की आमदनी बढ़ाने पी दारु।
Rewa news, गांव-गांव घर-घर पहुंच रही ले दारू शराब ठेकेदार और आबकारी विभाग की आमदनी बढ़ाने पी दारु।
विराट वसुंधरा।
रीवा जिले में नशे के कारोबारियो ने गांव-गांव बस्तियों में घर-घर पहुंचा रहे ले दारू शराब ठेकेदार और आबकारी विभाग को फायदा पहुंचाने पी दारू जैसे हालात बना दिया है। कमोवेश यही हाल जिले में हर जगह है रायपुर कर्चुलियान मनगवां गंगेव गढ़ लालगांव मऊगंज और हनुमाना क्षेत्र सिरमौर क्षेत्र ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां शराब कारोबारियों की अवैध शराब गांव-गांव न पहुंचाई जा रही हो हमारे द्वारा गढ़ नईगढ़ी मऊगंज क्षेत्र में हो रही शराब पैकारी की खबर वीडियो के साथ चलाई जा चुकी है और अब नया वीडियो चाकघाट से सामने आया है जहां पैकारी की लाई जा रही शराब को लोगों ने पकड़कर वीडियो बनाया है आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे, दिनदहाड़े चाकघाट शराब दुकान से अवैध पैकारी के लिए शराब ले जाते हुए दो युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक में गांव-गांव जोमैटो की तंज पर शराब पहुंचा रहे हैं। लेकिन मजाल क्या की आबकारी विभाग कभी इन पर कार्यवाही करें, सारा जिम्मा पुलिस के ऊपर मढ़ के ऑफिस के अंदर एसी में बैठकर मोटी रकम वसूलते हुए जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
सूत्रों की माने तो जितने भी नशे के अवैध शराब कारोबारी है, उन पर कार्यवाही करने की धौंस जमाकर मोटी रकम वसूल कर चलते बनते है अब बड़ा शवाल यह की क्या रीवा आबकारी की पुलिस सिर्फ अवैध वसूली करने बस आती है,और यदि नहीं वसूली करती तो आज तक कितनी कार्यवाही की है, जरा एक भी कार्यवाही रिपोर्ट बता दे, की वह नशे के विरुद्ध कोई कार्यवाही की है।
देखा जाए तो इन दिनों जिले के हर क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है, सवाल यह की जिनके कंधे पर क़ानून और जिम्मेदारी का तमगा लगा हो, यदि वो नशे के कारोबार को बढ़ावा देंगे तो निश्चित ही आम जनता का भरोसा ऐसे सिस्टम से उठ जाएगा, चाकघाट की आम जनता ने रीवा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से यह मांग की है, की नशा कारोबारियों को संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मचारियों आबकारी पुलिस पर कार्यवाही करने की आवश्यकता है।