रीवा में बन रही ये अद्भुत स्कूल, मिलेगी मुफ्त शिक्षा…
मध्यप्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने सरकार ने पूरी तरह से कमर कस लिया है और निजी विद्यालयों की तर्ज पर शिक्षा व्यवस्था दिए जाने केलिए सीएम राइज स्कूल बनाए जा रहे हैं रीवा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण में जिले के 12 सीएम राइज स्कूलों को शासन स्तर से मंजूरी मिल गई है। शासन की फ्लैगशिप योजना के तहत सीएम राइज विद्यालय भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने 47.89 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे सीएम राइज पीके स्कूल के भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और निर्माण विभाग के अधिकारियों को समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये।
उल्लेखनीय है कि 47.89 करोड़ रुपये की लागत से सीएम राइज पीके का निर्माण दिसंबर 2023 से शुरू हो चुका है और ये काम जून 2025 तक पूरा हो जाएगा. 76 जी ए3 के अंतर्गत निर्माणाधीन कक्षाओं, 500 सीटों वाले सभागार, छात्रावास, मध्याह्न भोजन भवन के साथ टेनिस कोर्ट और क्रिकेट बॉक्स का निर्माण।
किया जायेगा स्कूल से सटे क्षेत्र में खेल का मैदान भी होगा।
कलेक्टर ने भवन निर्माण की प्रगति की जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री पीआईयू केके तिवारी, सहायक यंत्री संजीव कालरा, जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा गुप्ता, प्राचार्य पीके स्कूल वरुणेन्द्र प्रताप सिंह सहित पीआईयू के अधिकारी एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।