Rewa News, गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा न्यायालय ने भेजा जेल।
Rewa News, गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा न्यायालय ने भेजा जेल।
रीवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, डीएसपी मुख्यालय हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने पुलिस टीम के साथ मिलकर हत्या के तीन अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया है इस मामले में गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिनांक 21/02/24 को फरियादी विजय द्विवेदी पिता अनिल द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी कनौजा द्वारा मारपीट की रिपोर्ट थाना गोविंदगढ में की गई थी जिसमे अपराध क्रमांक 30/24 धारा-294,323,506,34 भा द वि कायम किया गया था।
घटना दिनांक के 17 वे दिन बीते दिनांक 08/03/24 को फरियादी विजय द्विवेदी पिता अनिल द्विवेदी उम्र 23 वर्ष निवासी खौर थाना बिछिया की मृत्यु को लेकर दिनांक 21/2/24 हुई मारपीट की चोटों के कारण पाई गई पुलिस ने पीएम रिपोर्ट प्राप्त कर मृतक के पीएम रिपोर्ट की क्योरी कराई गई मृतक की मृत्यु पूर्व में हुई मारपीट की चोटों के कारण होना पाया गया जिससे अपराध में धारा 302 बढ़ाकर आज दिनांक 27/05/2024 को 302 के तीन आरोपी मनोज साकेत उर्फ छोटू, शनि साकेत, एवं रजनीश चौधरी उर्फ साई तीनो निवासी कनौजा थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया और न्यायालय रीवा में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
इस कार्यवाई टीम में गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल , उपनिरीक्षक सुशील सिंह, स उ नि लालमणि बागरी, प्र.आर. केमला प्रजापति, आर. अमित पाण्डे, नीरज पाण्डे शामिल रहे।