Rewa news, अगर आपके पास कार है तो हो जाइए सावधान आपके साथ भी हो सकती है ऐसी घटना।
Rewa news, अगर आपके पास कार है तो हो जाइए सावधान आपके साथ भी हो सकती है ऐसी घटना।
घर से कार में सवार होकर आए नागराज ने कार में बैठी बच्ची को डसा, अस्पताल में कराया गया भर्ती सफर करने से पहले वाहन की कर लें अच्छे से जांच।
रीवा। बीते रविवार की रात रीवा शहर के धोबिया टंकी चौराहे में कार में सवार एक बच्ची को सांप ने डस लिया. घटना के बाद हड़कंप मच गया बच्ची को सांप के डसने के बाद बच्ची जब रोने लगी तब मेडिकल स्टोर में दवा खरीदने गए बच्ची के मामा दौड़कर वापस कार के पास आए और भांजी को तत्काल बच्ची को लेकर संजय गांधी अस्पताल गए और अस्पताल में उसे भरती करवाया. डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का इलाज शुरु किया और सांप के काटने की जानकारी दी गई बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा जो खतरे से बाहर बताई गई है।
घटना को लेकर बताया गया है कि बीती रात रीवा शहर के निवासी आदर्श मिश्रा देर शाम किसी रिश्तेदार का इलाज कराने संजय गांधी अस्पताल गए थे इसी दौरान धोबिया टंकी चौराहे के पास अपनी भांजी को कार में बैठाकर दवाई खरीदने मेडिकल स्टोर गए थे तभी कार में बैठी उनकी भांजी अचानक जोर जोर से रोने लगी भांजी की आवाज सुनकर मामा दौड़कर आए और देखा तो उसके दाहिने पैर में घाव के निशान थे तुंरत संजय गांधी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया बताया जा रहा है की आदर्श मिश्रा की कार के अन्दर सांप पहले से मौजूद था वह अपनी भांजी को लेकर अस्पताल आए थे उसी दौरान सांप ने उसके दाहिने पैर में काट किया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई थी अंदाजा लगाया जा रहा है कि सांप कार की बोनट में इंजन के आस पास कही छिपा था कार के अंदर काफी खोजबीन की गई लेकिन उसके अंदर सांप नहीं मिला कई घंटे बीत जाने के बाद कार के मालिक डर के साए में कार को लेकर घर की ओर रवाना हो गए.
घटना के दौरान धोबिया टंकी के पास खड़ी कार के पास भीड़ लग गई और वहां पर मौजूद पुलिस कर्मी भी दौड़कर आ गए कार के अंदर सांप के मौजूद होने की सूचना से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगो ने काफी देर तक पूरे कार की तलाशी ली लेकीन नागराज नहीं मिले लोग अंदाजा लगा रहें थे की साप कार की बोनट में इंजन के आस पास कही छिपा होगा. कार के अंदर काफी खोजबीन की गई लेकिन उसके अंदर सांप नहीं मिला कई घंटे बीत जाने के बाद कार के मालिक डर के साए में कार को लेकर घर की ओर रवाना हो गए थे। इस घटना से सबक मिलता है कि अपनी गाड़ी में सवार होने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल करलें कहीं आपके साथ भी ऐसी घटना घटित न हो जाए।