Rewa news, पुरानी रंजिश के चलते हुआ खून-खराबा वृद्ध सहित कई लोगों को सरहंगो ने जमकर पीटा।
Rewa news, पुरानी रंजिश के चलते हुआ खून-खराबा वृद्ध सहित कई लोगों को सरहंगो ने जमकर पीटा।
मध्य प्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज में बीते दिन पुरानी रंजिश के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी डंडे से जमकर पीटा है इस खूनी संघर्ष में एक वृद्ध सहित कई लोग लहूलुहान हुए हैं सभी घायलों को गंभीर हालत के चलते मऊगंज अस्पताल से रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बीते दिन दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को शांति सुलह करने एक पक्ष के मुखिया विरोधी पक्ष के घर गए थे दोनों के बीच बातचीत के दौरान मामला खूनी संघर्ष में बदल गया और संगमलाल हरिनाथ और उसके परिजनों ने राम सुशील शुक्ला को बंधक बनाकर जमकर लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया इस दौरान बीच बचाव करने पहुंचे अन्य लोगों को भी आरोपियों ने लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
इस खूनी संघर्ष में ग्राम दहिया थाना मऊगंज निवासी राम सुशील शुक्ला सत्येंद्र शुक्ला पिंटू शुक्ला गंभीर रूप से घायल हुए हैं सभी घायलों को परिजनों ने मऊगंज अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों के द्वारा पीड़ित लोगों की हालत गंभीर देखते हुए संजय गांधी रीवा के लिए रेफर कर दिया गया था सभी घायलों स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पीड़ित फरियादियों का कहना है कि संगम लाल द्विवेदी हरिनाथ द्विवेदी रामजस द्विवेदी दिवाकर द्विवेदी अपने घर पर बातचीत करने के लिए बुलाया और योजना बात तरीके से बातचीत शुरू होने से पहले लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिए घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।