Rewa news : 5 फिट गहरा गड्ढा खोदकर भू समाधि ले रहे व्यक्ति ने कहा मां सरस्वती ले रही परीक्षा, समाधि से उठा ले गई पुलिस।
Rewa news : 5 फिट गहरा गड्ढा खोदकर भू समाधि ले रहे व्यक्ति ने कहा मां सरस्वती ले रही परीक्षा, समाधि से उठा ले गई पुलिस।
56 वर्षीय व्यक्ती का गजब करनामा. बोला मुझमें है मां सरस्वती का वास. खेत में खोदा 5 फीट का गड्ढा और ले ली भू- समाधी. पुलिस ने निकाला बाहर।
रीवा जिले के तराई क्षेत्र जवा थाना अंतर्गत बनसाती गांव में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब भीषण गर्मी 46 डिग्री तापमान में एक व्यक्ति भू समाधि लेने लेने लगा बताया गया है कि अधेड़ व्यक्ति 55 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद केवट ने आज मंगलवार की दोपहर आत्मघाती कदम उठाते हुए तपती गर्मी 46 डिग्री तापमान में अपने खेत में 5 फीट का गहरा गड्ढा खोदकर भू समाधि ले रहे थे राजेंद्र केवट का कहना है कि उनके अंदर मां सरस्वती का वास है और मां सरस्वती उनसे परीक्षा ले रही है इसलिए भू समाधि ले रहा हूं यह खबर पूरे क्षेत्र में आज की तरह फैल गई और देखने वालों का तांता लग गया इस घटना की खबर जैसे ही जवा थाना पुलिस को लगी पुलिस के हाथ पांव फूलने लगे आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पहुंची और भू समाधि ले रहे अधेड़ व्यक्ति को 5 फीट गहरे गड्ढे से बाहर निकाला गनीमत रही थी समय पर पुलिस पहुंच गई और बड़ी अनहोनी टल गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समाधि स्थल से मिट्टी हटवाया और भू समाधि ले चुके राजेंद्र प्रसाद केवट को गड्ढे से बाहर निकाला और अपने साथ थाना ले गए
इनका कहना है।
1- इस मामले में मीडिया द्वारा जब जानकारी ली गई तो राजेंद्र प्रसाद केवट की पत्नी ने कहा कि उसके पति का दावा है की उनपर मां सरस्वती का वास है उन्होने कई बार भू समाधी लेने केलिए कहा लेकीन उनकी पत्नी ने हर बार मना किया इसके बावजूद भी पति के हठ के आगे उसकी नही चली और राजेंद्र प्रसाद ने आज भू समाधी लेने चले गए थे।
2- इस घटनाक्रम को लेकर रीवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर ने बताया की बनसाती गांव के रहने वाले 55 वर्षीय राजेंद्र केवट ने भू समाधि लिया था तभी मौके पर पुलिस पहुंची और गड्ढे से बाहर निकाला राजेंद्र केवट द्वारा इससे पहले भी इस तरह से करने का प्रयास किया गया था पुलिस उन्हें थाना ली गई है और पूछताछ की जा रही है उनकी मानसिक स्थिति का भी पता किया जा रहा है अगर उन्होंने यह जानबूझकर किया है तो उनके खिलाफ धारा 306 के तहत आत्महत्या करने का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।