Rewa news, उपचार के बाद मरीज को स्वास्थ्य होना बताकर डाक्टरों ने किया डिस्चार्ज घर पहुंचने पर मरीज की हुई मौत।
Rewa news, उपचार के बाद मरीज को स्वास्थ्य होना बताकर डाक्टरों ने किया डिस्चार्ज घर पहुंचने पर मरीज की हुई मौत।
सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति की संजय गांधी अस्पताल में सही उपचार नहीं मिलने से हुई मौत।
रीवा जिले के ग्राम भोती पोस्ट डगरदुआ थाना क्षेत्र गढ़ निवासी अनिल सिंह पिता राजेंद्र सिंह की बीते 7 मई को सिंगरौली जिले के बैढ़न में एक्सीडेंट हुआ था घायल व्यक्ति को सिंगरौली अस्पताल में भर्ती कराया गया था घायल की हालत गंभीर होने के चलते डाक्टरों ने रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर किया था रीवा संजय गांधी अस्पताल में लगभग 10 दिनों तक घायल व्यक्ति का उपचार किया गया और बीते दिन अस्पताल से मरीज की हालत सही होना बता कर डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन बीती रात घायल व्यक्ति अनिल सिंह की घर पहुंचने के बाद मौत हो गई इसके बाद इस घटना को लेकर पीड़ित परिजनों ने अस्पताल में सही ढंग से उपचार नहीं होने का आरोप लगाया है पीड़ित परिजन गढ़ थाना पहुंचकर अनिल सिंह की मृत्यु होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है जहां गढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव के पोस्टमार्टम के लिए गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।
यह है पूरा मामला।
गढ़ थाना पहुंचकर फरियादी राजेन्द्र सिंह पिता कौशल सिंह उम्र 65 वर्ष निवासी भोती थाना गढ़ जिला रीवा (म.प्र.) हाल पता रामजी तिवारी के किराये का मकान ढोटी थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली (म.प्र.) का थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 07.05.2024 को मेरा लड़का अनिल सिंह सेन डेल्टीन में गार्ड ड्यूटी करने आया था तथा वहीं पर रहता भी है जो बाद ड्यूटी सब्जी लेने वैढ़न बाजार आया था। शाम करीवन 04.00 बजे सब्जी लेकर पैदल लौट रहा था जैसे ही भारत गैस गोदाम बलियरी के पास पहुँचा तो मोटरसाइकल क्रमांक MP66ZC2318 का चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर पीछे से मेरे लड़के अनिल सिंह को टक्कर मार दिया जिससे मेरा लड़का नीचे गिर गया तब वही पर खड़े महावीर शाह एवं कमलनयन चौरसिया ने मेरे लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया एवं एक्सीडेन्ट के समय मौके पर थे। मेरे लड़के अनिल को मोटरसाइकल के चालक के द्वारा एक्सीडेन्ट करने से दाहिना पैर का एड़ी दाहिना हाथ टूट गया है, कोहनी एवं सिर में भी चोट लगी है। रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जाए।
परिजनों का आरोप।
परिजनों ने बताया कि संजय गांधी अस्पताल में घायल अनिल सिंह का 10 दिनों तक उपचार किया गया और अस्पताल से यह कहकर छुट्टी दी गई थी कि मरीज स्वस्थ्य है घर ले जाइए जब मरीज को घर लाया गया तो रात में मरीज की मौत हो गई परिजनों ने उपचार और जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा की सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है।