Rewa news, बहुती नहर में पानी न छोड़ने से गुढ़ क्षेत्र का वाटर लेवल खिसका पानी के लिए मचा हाहाकार।

Rewa news, बहुती नहर में पानी न छोड़ने से गुढ़ क्षेत्र का वाटर लेवल खिसका पानी के लिए मचा हाहाकार।

गुढ़ तहसील के बाजू से निकलने वाली बहुती कैनाल नहर में पानी जल्द से जल्द छोडवाऐ जिला प्रशासन: उमेश पिडिहा।

 

रीवा जिले में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप है गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से भीषण गर्मी के दिनों में पानी और बिजली की समस्या लगातार बनी रहती है गुढ़ नगर परिषद सहित एवं अगल-बगल ग्राम पंचायत के ग्रामीणों एवं मवेशियों व जीव जन्तु बूंद बूंद इस समय बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।
गुढ़ क्षेत्र में बहुती कैनाल की नहर में पानी न छोड़ने से क्षेत्र का वाटर लेवल लगातार नीचे खिसक रहा है और मवेशियों एवं ग्रामीणों को पानी की भारी समस्या से सामना करना पड़ रहा है ऐसे में आज भारतीय सर्व सेवा संगठन के प्रदेश प्रमुख उमेश पिडिहा द्वारा जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा है कि गुढ़ तहसील के बाजू से निकलने वाली बहुती कैनाल नहर में पानी छोडवाया जाए जिससे पानी की भीषण संकट झेल रहे ग्राम पंचायत बड़ागांव सिलचट,गोरगी, महसांव , रीठी, हटवा, गेरुई , चौडियार, हरदुआ, सहित कई ग्राम पंचायत में पेयजल की समस्या का निराकरण हो सके साथ में नदी तालाबों में नहरे के माध्यम से पानी पहुंचाया जाए ताकि पशु पक्षी मवेशियों एवं आम जनता को पानी की समस्याएं से राहत मिल सके।

Exit mobile version