Rewa news, वर्तमान विधायक को बदनाम करने पूर्व विधायक के सचिव ने सोशल मीडिया में वायरल की चिट्ठी अब पूर्व विधायक की हो रही छीछालेदर।
ब्यूरो रिपोर्ट
Rewa news, वर्तमान विधायक को बदनाम करने पूर्व विधायक के सचिव ने सोशल मीडिया में वायरल की चिट्ठी अब पूर्व विधायक की हो रही छीछालेदर।
सर्वाधिक मतों से विधानसभा चुनाव जीतने वाले मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति के खिलाफ षड्यंत्र।
रीवा। जिले ही नहीं पूरे विंध्य क्षेत्र में सर्वाधिक मतों से विधानसभा चुनाव जीतने वाले मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति को लेकर एक चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है इस वाइरल चिट्ठी से वर्तमान विधायक की तो नहीं लेकिन पूर्व विधायक पंचू लाल प्रजापति की छीछालेदर जरूर हो रही है देखा जा रहा है कि विगत कई दिनों से सोशल मीडिया पर पूर्व भाजपा विधायक पंचूलाल प्रजापति के पूर्व सेकेट्री सचिव शीतला तिवारी की फेसबुक पर एक चिट्ठी वायरल हो रही है जिसमें शीतला तिवारी द्वारा वर्तमान विधायक मनगवां इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति के ऊपर कांग्रेस के सेमरिया विधायक अभय मिश्रा से 10 लाख रुपये लेकर लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा का प्रचार करने का आरोप लगाया गया है। विधायक मनगवां इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति से सम्पर्क साधने पर यह बात निकलकर आई कि दिनांक 21 मई के दिन पैकनगांव के दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र सिंह के निज निवास पर स्वर्गीय पिताजी के पुण्य स्मरण के अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के कार्यक्रम में कथा व्यास महराज जी से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे। स्वल्पाहार के दौरान विधायक सेमरिया अभय मिश्रा भी उपस्थित रहे जो कि चित्र में साफ दिखाई दे रहे हैं परन्तु शीतला तिवारी की सोशल मीडिया फेसबुक पर फोटो को क्राप एडिट करके पोस्ट किया गया है जो केवल मात्र विधायक मनगवां इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति की बेदाग छवि को खराब करने का कुप्रयास है।
असल में पूर्व विधायक पंचूलाल प्रजापति के सेक्रेटरी शीतला तिवारी जरहा एवं रमानिवास तिवारी खुझ द्वारा गढ़ के वरिष्ठ भाजपा समाजसेवी कुबेर त्रिपाठी एवं वरिष्ठ महिला उपाध्यक्ष सोनिया त्रिपाठी से बीस बीस हजार मोटर डलवाने के लिए लिये गये जिसे एक वीडियो में कुबेर त्रिपाठी एवं सोनिया त्रिपाठी द्वारा कहा भी गया जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा।
इसी बीस हजार रुपये के लेने के आरोप से तिलमिला कर रमानिवास तिवारी खुझ एवं शीतला तिवारी जरहा द्वारा विधायक मनगवां 73 इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति पर बेबुनियाद अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है। विधायक ने आह्वान किया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसे ना दें और पूर्व में जिन लोगों ने पैसे वसूल कर रखे हैं उनका नाम भी विधिवत उजागर करें। ऐसा आग्रह विधायक मनगवां 73 इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति द्वारा किया गया है।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव 2023 में पूर्व विधायक पंचू लाल प्रजापति का रिपोर्ट कार्ड सही न होने के कारण भारतीय जनता पार्टी में मनगवां विधानसभा क्षेत्र में युवा और शिक्षित चेहरा इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति को विधानसभा की टिकट दिया और जनता में इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति 15 वर्षों की उनकी तपस्या का फल देते हुए विंध्य क्षेत्र में सर्वाधिक मतों से जीत का रिकॉर्ड बनाया और विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति जनता के सुख-दुख में हर समय साथ खड़े रहने वाले जनप्रतिनिधि हैं देखा जा रहा है कि रोजाना विधानसभा क्षेत्र में गांव गांव भ्रमण करके जनता की समस्याएं सुन रहे हैं और उसका निदान भी कर रहे हैं और उनकी लोकप्रियता उनके काम करने के तौर तरीके से लगातार बढ़ती जा रही है जिससे चिंतित विरोधी अब षडयंत्र पूर्वक बदनाम करने का नकाम प्रयास कर रहे हैं।