Rewa news, गुमशुदा नाबालिक लड़की की नहर की मिट्टी में दबी मिली लाश नईगढ़ी थाना क्षेत्र की घटना।

0

Rewa news, गुमशुदा नाबालिक लड़की की नहर की मिट्टी में दबी मिली लाश नईगढ़ी थाना क्षेत्र की घटना।

 

 

मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत ग्राम हर्दिहा से आज बड़ी घटना सामने आई है जहां दसवीं की एक मेधावी छात्रा जो प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की थी बीते 13 मई 2024 से अपने घर से गुमशुदा थी छात्रा का नाम कंचन साकेत पिता रंजीत साकेत उम्र 16 वर्ष बताया गया है गुमशुदा होने के बाद लड़की की मां ने पिता को फोन करके बताया था की बेटी लापता हो गई है पिता इलाहाबाद में मजदूरी का कार्य करता है पिता घर आया और काफी खोजबीन किया जब बेटी नहीं मिली तो नईगढ़ी थाने में 13 मार्च 2024 को रात 10:00 बजे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जब पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो पीडि़त फरियादी ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत किया दो दिन बाद नईगड़ी पुलिस आई और माता-पिता के बयान दर्ज किये और कुछ संदेहियों को भी उठाया था और उनसे पूछताछ की थी।

लेकिन आज सुबह हर्दिहा गांव में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब निर्माणाधीन बहुती सूक्ष्म दबाव नहर की मिट्टी के नीचे दबी गुमशुदा नाबालिक लडकी की लाश मिली लोगों ने बताया कि नहर के किनारे कुत्ते मिट्टी हटा रहे थे और बद्बू आ रही थी ग्रामीणों को शंका हुई तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी घटना की जानकारी होते ही अगस्त क्रांति के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी भी मौके पर पहुंचे और मऊगंज पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी मौके पर एफएसएल टीम के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी नईगढ़ी भी पहुंच गए पुलिस घटना की जांच विवेचना कर रही है।

गुमशुदा नाबालिक लड़की की मौत कैसे हुई और इस घटना में कौन-कौन शामिल है यह पुलिस की जांच विवेचना की बात ही पता चलेगा इस घटना को लेकर अभी पुलिस ने अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। तो वहीं पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने समय पर अगर गुमशुदा लड़की की तलाश ठीक से किया होता तो यह घटना नहीं होती।

 

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.