Rewa news, फेमस होने के लिए पुलिस की गाड़ी में चढ़कर रील बनाने वाली लडकी का पत्रकारों को धमकाने का वीडियो वायरल।

0

Rewa news, फेमस होने के लिए पुलिस की गाड़ी में चढ़कर रील बनाने वाली लडकी का पत्रकारों को धमकाने का वीडियो वायरल।

 

रीवा। जिले में इन दिनों रील बनाने का नशा युवक/युवतियों को मानसिक रूप से बीमार कर रहा है। युवक युवतियों द्वारा अनैतिक तरीके से रील बनाकर समाज का माहौल खराब किया जा रहा हैं और खुद को फेमस करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं बीते सप्ताह गढ़ थाना क्षेत्र से पुलिस की गाड़ी में ऊपर चढ़कर रील बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था अब उसी तरह की दूसरी वीडियो भी सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है लेकिन यहां युवक नहीं युवती द्वारा पुलिस की गाड़ी के ऊपर चढ़कर रील बनाई गई है सोशल मीडिया में वायरल लड़की की रील को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया में खबरें चलने लगी युवती का मकसद फेमस होना था और व्हाट्सएप ग्रुप में लोगों ने पोस्ट को डालकर उसे और फेमस भी कर दिया अब उसके आगे नया वीडियो सामने आया है जिसमें युवती ने पत्रकारों को धमकाते हुए वीडियो बनाकर पोस्ट किया है कि हमारे खिलाफ उल्टी सीधी खबर चलाएं तो पुलिस में शिकायत करके जेल भिजवा देंगे यह वाइरल वीडियो किसका और कहां का है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है यह पुलिस के संज्ञान में आने के बाद ही सच्चाई पता चलेगी।

फेमस होने के लिए कुछ भी चलेगा।

इस वीडियो को देखकर लोगों का कहना है कि लड़की ने इस बार फेमस होने के लिए अच्छा तरीका अपनाया है और पत्रकारों को ही चुनौती दे डाली अब पत्रकार उसे फेमस कर देंगे जो लड़की चाह रही है वही हो रहा है। हालांकि लड़की का मकसद क्या है और क्या सोचकर पत्रकारों को जेल भेजने की धमकी दे रही है यह वही जाने लेकिन खुद को फेमस करने के लिए आज के युवा देखने को मिल रहा है कि कहीं पुलिस के वाहन पर चढ़कर रील बना रहे हैं रेल्वे प्लेटफॉर्म पर नदी तालाब में और चलते वाहनों में रील बनाने का चलन हो गया है इस समय ऐसे रील सोशल मीडिया में युवक युवतियों के देखे जा रहे हैं फेमस होने के चक्कर में जान जोखी में डालकर य घातक शस्त्र लहराकर जब रील बनाई जाती है तब जहां अनुचित होता है पत्रकारों द्वारा खबर तो चलाई ही जाएगी चाहे कोई धमकी दें या फिर पुलिस में शिकायत करें।

रील देखकर बच्चों में पड़ रहा बुरा प्रभाव।

लड़की की धमकी का जवाब रीवा की संबंधित थाना पुलिस खुद देगी, क्या रीवा पुलिस की यह गाड़ी भी नकली है…? क्या यह सब करने के उनके पास कोई लाइसेंस है…? रीवा में यह दूसरी घटना है जो की पुलिस विभाग की गाड़ी के ऊपर रील बनाई गई। जो कार्यवाही की गई थी वही कहानी फिर से दोहराई गई है संबंधित घटना का थाना प्रभारी को तत्काल संज्ञान में लेकर कार्यवाही करनी चाहिए , क्योंकि ऐसी घटनाओं से समाज में गलत प्रभाव पड़ रहा है, इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर ऐसी घटना दोबारा न होने का संदेश दिया जाए, देखने को मिल रहा है कि छोटे-छोटे बच्चे रील बनाने की वीडियो शूट करने के चक्कर में कई बार बड़ी घटनाओ के सिकार हुए हैं।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.