Rewa news, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।

Rewa news, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने दो अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।
सहकारी निरीक्षक एवं प्रभारी शाखा प्रबंधक को कलेक्टर ने किया निलंबित।
रीवा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने सहकारी निरीक्षक और प्रभारी शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया है बताया गया है कि पैक्स समितियों की वसूली कम होने पर सहकारी निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि पैक्स समितियों द्वारा रबी 2023-24 में बैंक के शाखा हनुमना की वसूली सबसे कम 11.89 प्रतिशत पाई जाने पर सहकारी निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता को प्रशासक की हैसियत से ऋण वसूली एवं पैक्स कम्प्यूटराइजेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर द्वारा निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री गुप्ता का मुख्यालय कार्यालय उपायुक्त सहकारिता निर्धारित किया गया है।
प्रभारी शाखा प्रबंधक निलंबित।
कलेक्टर एवं प्रशासक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा हनुमना के प्रभारी शाखा प्रबंधक राजरूप शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर द्वारा गत दिनों रीवा एवं मऊगंज से संबद्ध पैक्स समितियों द्वारा रबी 2023-24 में वितरित ऋणों की समीक्षा में बैंक शाखा हनुमना से संबंद्ध पैक्स समितियों की वसूली सबसे कम 11.89 प्रतिशत पाए जाने पर कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता पाई गई। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित ने प्रभारी शाखा प्रबंधक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय बैंक शाखा गुढ़ नियत किया है।