रीवा

Rewa news, कलेक्टर मऊगंज ने सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए कड़े निर्देश।

Rewa news, कलेक्टर मऊगंज ने सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए कड़े निर्देश।

पानी बचाने एवं पौधारोपण के लिए ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें-कलेक्टर

नमामि गंगे सहित विभिन्न विषयों को लेकर मऊगंज कलेक्टर ने ली बैठक

राजस्व प्रकरणों सहित सीएम हेल्पलाइन आदि पर विस्तृत चर्चा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

मऊगंज। नमामी गंगे अभियान ,राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं सीएम हेल्पलाइन सहित अन्य विषयों को लेकर कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव कलेक्ट्रेट सभागार मऊगंज में राजस्व जनपद एवं नगर निकाय के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव गुरुवार को कलेक्ट्रेट मऊगंज में बैठक लेकर आगामी 5 जून से प्रारंभ हो रहे नमामि गंगे अभियान की तैयारी के संबंध में विशेष चर्चा करते हुए योजना से जुड़ी विषय वस्तु पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे अभियान से आमजन को जोड़ा जाए। उन्होंने क्षेत्र के जल स्रोतों के जीर्णोद्धार और जल संरक्षण के संबंध में कार्य किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस 5 जून से प्रारंभ हो रहे जल संरक्षण अभियान, जल सम्मेलन आयोजन, नदी, तालाब, कुआं आदि के पुनर्जीवन एवं संरक्षण ,जल संरचनाओं से अतिक्रमण हटाने के अभियान और जल स्रोतों को उपयोगी बनाने के विषय में विस्तार से चर्चा किए। बैठक में बताया गया कि नमामि गंगे अभियान 5 जून से 15 जून तक चलेगा । कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने सभी राजस्व एवं जनपद तथा नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए की किसी भी जलाशय तालाब कुआं आदि में अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। अतिक्रमण पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारी चाहे कोई भी हो बिना भय के हर हालत में अतिक्रमण को हटाए। सरकारी जमीन सड़क में बाड़ी लगाकर एवं अन्य तरह से यदि अतिक्रमण किए गए हैं उन्हें ध्वस्त करते हुए कार्यवाही की जाए।

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए की एक पंजी अलग से तैयार करें। सभी प्रकार के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही रिकॉर्ड में दर्ज करें। बैठक दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए अमृत सरोवर तालाब, कुआं, बावली, सुदूर सड़क सहित अन्य शासकीय योजनाओं के तालाब भवन आदि को अभियान चलाकर रिकॉर्ड में दर्ज करें। उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति सरकारी जमीनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी राजस्व कर्मचारीयों एवं अधिकारियों की है अतः सभी अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करें। इस विषय का विशेष ध्यान रखा जाए की किसी भी तालाब की जमीन पर प्राइवेट एवं सरकारी भवन आदि का निर्माण नहीं होना चाहिए। इस दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा नल जल योजना एवं जल जीवन मिशन पर विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए उन्होंने कहा कि जलप्रदाय हेतु पाइप लाइन डाली जाती हैं लेकिन ध्यान रखें किसी भी मार्ग के शोल्डर एरिया में पाइपलाइन न डाली जाए। क्योंकि पाइपलाइन खराब होने की स्थिति में सड़क तोड़ना पड़ता है। इस विषय को लेकर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने अधिकारियों को सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिससे पाइपलाइन डालने के कारण भविष्य के लिए खतरा तैयार न हो। उन्होंने कहा कि दिसंबर 25 तक हर घर में नल जल योजना के तहत पानी देने की कार्य योजना है जिस विषय को लेकर राजस्व अधिकारी मॉनिटरिंग करें। नगरीय क्षेत्र में भी पाइपलाइन सड़क से दूर डालें जिससे पाइपलाइन सुधारने के लिए सड़क न तोड़ना पड़े। वही निर्देश दिए गए की जिन स्थानों में अतिक्रमण के कारण पाइपलाइन डालने में समस्या आ रही है वहां अति शीघ्र अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें। इस दौरान कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा नगरीय क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था पर चर्चा कर और बेहतर व्यवस्था बनाए जाने के लिए निर्देश दिए गए।

साथ ही कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा मऊगंज नईगढ़ी हनुमना जैसे नगरीय क्षेत्रों में सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए। जिन तालाबों में अतिक्रमण की स्थिति समझ में आती है उन तालाबों का सीमांकन कराकर अतिशीघ्र अतिक्रमण हटाए जाने के साथ ही ऐसी व्यवस्था बनाएं की कैचमेंट एरिया से तालाब में पानी आना चाहिए। जिस क्षेत्र से तालाब में पानी आता है उस क्षेत्र में किसी भी सूरत में अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने निर्देश देते हुए कहा की जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य अत्यधिक पूर्ण करें एवं चल रहे निर्माण कार्यों का सतत निरीक्षण करें। जल संरक्षण हेतु तालाब के कैचमेंट एरिया का बेहतर निर्माण करें ध्यान रखें कैचमेंट एरिया ब्लॉक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तालाबों का सीमांकन कार्य पूर्ण कराए और एरिया के अतिक्रमण को हटाए साथ ही ऐसी व्यवस्था बनाएं की कैचमेंट एरिया से तालाब में पानी आना चाहिए। आयोजित बैठक दौरान स्वामित्व योजना पर विशेष कार्य करने हेतु राजस्व विभाग को निर्देश दिए गए।

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि तालाब के भीटे को बेहतर ढंग से बनाया जाए। योजना टेक्नीशियन की सलाह लेकर निर्माण कार्य कराएं जिससे तालाब में पानी का अच्छा भराव हो सके। अमृत सरोवरों के पास सीआईडी लगाना अनिवार्य है जिससे अमृत सरोवर के संबंध में जानकारी प्राप्त हो सके। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पानी बचाने एवं पौधारोपण के लिए ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करें। वही निर्देश दिए गए की वाटर सेट चैक डैम आदि में पानी रोकने हेतु बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए साथ ही पुराने चैकमेट एवं वाटरसेटों में जो भी सुधार की व्यवस्था हो आवश्यकता अनुसार पूर्ण किया जाए। गुरुवार को कलेक्ट्रेट मऊगंज में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए गए की पूर्ण संतुष्टि के साथ सीएम हेल्पलाइन का निराकरण करें शिकायत आने के बाद तुरंत उसके निराकरण में जुट जाए। साथ ही निर्देश दिए की प्रतिदिन निराकरण का दायरा बनाकर कार्य करें। आयोजित बैठक दौरान अपर कलेक्टर अशोक कुमार ओहरी डिप्टी कलेक्टर कमलेश पुरी एसडीएम मऊगंज बीपी पांडेय एसडीएम हनुमना राजेश मेहता हनुमना नईगढ़ी मऊगंज के तहसीलदार सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हनुमना मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button