Rewa news, CMO ने ठेकेदार का बिल पास करने लिया रिश्वत, ऑडियो हुआ वायरल।
Rewa news, CMO ने ठेकेदार का बिल पास करने लिया रिश्वत, ऑडियो हुआ वायरल।
वसूली इस तरह हावी है की फोन पे के माध्यम से पत्नी और बच्चों के भी अकाउंट मे ली जा रही रिश्वत।
रीवा जिले के नगर परिषदों की कहानी ही कुछ और होती है जहां भ्रष्टाचार के आरोप प्रत्यारोप आम बात हो चुकी है इसी बीच त्योंथर नगर परिषद सीएमओ आनंद श्रीवास्तव इन दिनों सुर्खियों में है क्योंकि साहब कुछ माह बाद सेवा निवृत हो रहे ऐसे में सीएमओ साहब वसूली अभियान चलाये हुए हैं कोई भी बिल पास करने हो या केंद्र,राज्य सरकार की कोई योजना का लाभ लेना हो तो पहले उसमे दक्षिणा चढ़ाया जाता है तब कार्य होता है इसके साथ ही साहब ने निजी दलाल भी पाल रखे है जो सिर्फ रिश्वत की सेटिंग करता है सूत्रों कि माने तो वसूली इस तरह हावी हुई की फोन पे के माध्यम से पत्नी और बच्चों के भी अकाउंट मे पेमेंट डलवाया गया हैँ।
अब बिल पास कराने को लेकर सीएमओ आनंद श्रीवास्तव के द्वारा राधा कान्हा टेंट संचालक अजय मिश्रा से रिश्वत के रूप में पैसे के लेन देन की बातचीत का आडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे साफ तौर पर सुना जा सकता है साहब 5000 रू की राशि ले रहे है और ठेकेदार विनती कर रहा है कि साहब हम गरीब हैं दया कीजिए पर सीएमओ साहब को ठेकेदार पर दया नही आई और रिश्वत ले लेते है ।
वही पूरे मामले में पीड़ित ने शिकायत तत्कालीन संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन रीवा रामेश्वर सोनी से की थी पर संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन ने सिस्टम के खेल खिलाड़ी बन गए पर अब देखना होगा कि वायरल आडियो होने के बाद वरिष्ठ अधिकारी त्योंथर सीएमओ साहब के ऊपर क्या कार्रवाई करते है।