Rewa news, नमामि गंगे अभियान के लिए कलेक्टर रीवा ने समिति का किया गठन
Rewa news, नमामि गंगे अभियान के लिए कलेक्टर रीवा ने समिति का किया गठन।
रीवा । कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने नमामि गंगे अभियान के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय एवं जनपद स्तरीय समितियों के गठन के आदेश दिए हैं। अभियान 5 जून से 15 जून तक चलाया जाएगा। अभियान के तहत जिले के प्रमुख जल स्रोतों की साफ-सफाई की जाएगी। जारी आदेश के अनुसार जिला स्तरीय समिति का अध्यक्ष कलेक्टर को बनाया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समिति में समन्वयक की भूमिका निभाएंगे। समिति में सदस्य के रूप में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, कार्यपालन यंत्री पीएचई, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को शामिल किया गया है। समिति में उप संचालक कृषि, जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन, जिला समन्वयक स्वच्छता मिशन, परियोजना अधिकारी मनरेगा तथा परियोजना अधिकारी वाटरशेड को भी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक विकासखण्ड में अभियान के लिए जनपद स्तरीय समिति गठित की गई है। इसका अध्यक्ष एसडीएम को बनाया गया है। समिति में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को समन्वयक बनाया गया है। समिति में सदस्य के रूप में अनुविभागीय अधिकारी पीएचई, अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन, सहायक यंत्री मनरेगा, एपीओ मनरेगा, ब्लाक समन्वयक आजीविका मिशन, ब्लाक समन्वयक स्वच्छता मिशन तथा ब्लाक समन्वयक वाटरशेड परियोजना को शामिल किया गया है। इन समितियों द्वारा जिले में पिछले पाँच वर्ष या उससे पूर्व से निर्मित सभी प्रमुख जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार एवं सुधार का कार्य किया जाएगा