Rewa news, फांसी के फंदे पर लटका मिला अधेड़ गढ़ थाना क्षेत्र की घटना।

Rewa news, फांसी के फंदे पर लटका मिला अधेड़ गढ़ थाना क्षेत्र की घटना।

 

रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत अगडाल में आज दिनांक 1/6/2024 को समय सुबह 7:00 बजे अंजनी पटेल पिता राम विशाल पटेल उम्र 40 वर्ष का उनके घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता शव मिला है बताया गया है कि अंजनी पटेल लगभग 4 माह से बीमार चल रहे थे जो आज सुबह 7:00 बजे घर के अंदर लकड़ी की पटिया तांत की रस्सी से गले में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है सुबह जब उनकी बेटी घर आई और देखी कि पिता फांसी के फंदे पर झूले हैं तो तत्काल इसकी सूचना मां को दी मां भी मौके पर पहुंचते ही गोहार मचाई जिसे सुन कर आसपास के लोग एकत्रित हुए और थाना गढ़ पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई मौके पर गढ़ थाना से सहायक उप निरीक्षक एचडी वर्मा समर पटेल आरक्षक के साथ मौके पर पहुँच कर स्थल निरीक्षण किया निरीक्षण उपरांत शव परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव भेज दिया गया है।

इस संबंध में विवेचक एचडी वर्मा से चर्चा की गई जहां श्री वर्मा द्वारा बताया गया अभी प्राथमिक जांच में ऐसा कोई संदेह व्यक्त नहीं किया गया है अभी परिवार दुःख की घड़ी में है ऐसी स्थिति में घटना की पूरी जानकारी प्राप्त नहीं है विवेचना उपरांत जो भी वास्तविक जानकारी आएगी उस संबंध में अवगत कराया जाएगा परिवार में पत्नी से चर्चा उपरांत पत्नी ने बताया की बीमार थे मै खेत में सुबह चली गई थी अरहर की खुड्डी तोड़ने और 7:00 बजे के लगभग मुझे सूचना मिली आकर देखी तो फांसी के फंदे में झूलते मिले।

Exit mobile version