रीवा

Rewa news अवैध रूप से गांजा बेचने वालों के घरों में गोबिंदगढ़ थाना पुलिस की दबिश तीन आरोपी पकड़ाए।

Rewa news अवैध रूप से गांजा बेचने वालों के घरों में गोबिंदगढ़ थाना पुलिस की दबिश तीन आरोपी पकड़ाए।

गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कनौजा गाँव में कई घरों से गांजा बरामद।

रीवा। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, डीएसपी मुख्यालय हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल के नेतृत्व में तीन अलग अलग टीम गठित कर नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही कि गई है, गोविन्दगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि यह सूचना मिली कि ग्राम कनौजा मे अलग अलग जगहों पर तीन आरोपी जो अक्सर घूम घूम कर पुड़ियो में गांजा का विक्रय करते हैं, सूचना के उपरांत पुलिस टीमें गठित कर कार्यवाही हेतु भेजा गया, जिसमे तीनों टीमों को सफलता मिली है, तीनों टीमों ने आरोपियों को गांजा विक्रय करते पकड़ा है, और आरोपियों के घरों से गांजा की पुड़िया बरामद की गई है।

चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज।

पुलिस कि पहली टीम द्वारा रामसखा साकेत पिता श्यामलाल साकेत को पकड़ा गया, और दूसरी टीम द्वारा शिवलाल साकेत पिता रामसखा साकेत को पकड़ा गया, इसके साथ ही तीसरी टीम द्वारा ओमशंकर साकेत पिता सुखलाल साकेत को पकड़ा गया पकड़े गए तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध की धारा- 8,20 एन डी पी एस एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है पकड़े गए आरोपियों द्वारा पुलिस की पूँछताँछ में मादक पदार्थ त्रिवेणी जायसवाल महसाँव थाना गुढ़ से ख़रीदना बताया, गय है जिससे उक्त आरोपी को भी अपराध में शामिल कर पता तलाश की जा रही है।

इस कार्यवाई टीम में।

गोविन्दगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल, उपनिरीक्षक सुशील सिंह, स उ नि लालमणि बागरी, स उ नि गुलाब प्रसाद, स उ नि संतोषी सिंह, प्रआर. केमला प्रजापति, आर. अमित पाण्डे , नीरज पाण्डे ,उपेन्द्र सिंह, कौशलेंद्र सिंह , दिवाकर तिवारी म आर सीता गोत्सामी , गीतांजलि झारिया कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button