Rewa news, थाना के सामने जीजा को साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीटा गढ़ पुलिस ने दर्ज किया मामला।
Rewa news, थाना के सामने जीजा को साले ने पीटा गढ़ पुलिस ने दर्ज किया मामला।
रीवा : जिले के गढ़ थाना के सामने आज शाम लगभग 5:00 बजे बाइक सवार युवक के साथ मारपीट की घटना हुई है जहां लगभग आधा दर्जन लोग उसका रास्ता रोककर मारपीट किए हैं पीड़ित की शिकायत पर गढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक सुनीता तिवारी पति अशोक तिवारी निवासी ग्राम बांस अपने बेटे के साथ अपनी बहन के यहां ग्राम हडि़या थाना क्षेत्र नईगढ़ी गए थे और आज अपने घर ग्राम बांस लौट रहे थे तभी गढ़ थाना के सामने बृजेश मिश्रा विपिन मिश्रा ग्राम लेंडुवा और अन्य लोग लगभग आधा दर्जन की संख्या में बाइक सवार महिला और उसके पुत्र को रोक लिए और मारपीट शुरू कर दिए।
गढ़ थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार फरियादी अर्पित तिवारी पिता अशोक कुमार तिवारी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बाँस अपनी मां सुनीता तिवारी के साथ दिनांक 02.06, 24 को समय करीबन 5.00 बजे की बात है ग्राम हडिया अपने मौसी के यहा से लौटकर अपने घर बांस जा रहा था रास्ते से पीछा कर आरोपी जो मेरे साले है बृजेश मिश्रा, विपिन मिश्रा जिनकी बहन की शादी मेरे साथ हुई है जो मेरी पत्नी से मेरा विवाद चल रहा है इसी विवाद को लेकर मेरे साथ अन्य साथियों को लेकर मारपीट किए हैं।