Rewa news, शा इंजी कालेज रीवा स्थित मतगणना केन्द्र में प्रवेश के लिए निर्धारित किए गए नियम जानिए कैसे मिलेगा प्रवेश।
निर्धारित स्थलों से मिलेगा प्रवेश – वाहनों की पार्किंग तय स्थल में होगी।
रीवा। लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा लोकसभा क्षेत्र की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच आज होगी। लोकसभा क्षेत्र में शामिल रीवा तथा मऊगंज जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 4 जून को इंजीनियरिंग कालेज रीवा में होगी। मतगणना केन्द्र परिसर में तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है। इस संबंध में आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन ने बताया कि मतगणना केन्द्र में अधिकारियों, कर्मचारियों, मतगणना दल के सदस्यों, उम्मीदवारों तथा उनके मतगणना एजेंटों एवं पत्रकारों को प्रवेश देने के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। गेट नम्बर दो से निर्वाचन अधिकारी, मतगणना में तैनात दल के सदस्य तथा पत्रकारों को प्रवेश दिया जाएगा। गेट नम्बर तीन से विधानसभा क्षेत्र मनगवां, रीवा एवं गुढ़ के उम्मीदवारों तथा उनके मतगणना एजेंटों को प्रवेश मिलेगा। गेट नम्बर चार से विधानसभा क्षेत्र सिरमौर, सेमरिया, त्योंथर, मऊगंज एवं देवतालाब के उम्मीदवारों तथा उनके मतगणना एजेंटों को प्रवेश दिया जाएगा।
गेट नम्बर एक और गेट नम्बर पाँच बंद रहेंगे। अपर कलेक्टर ने बताया कि वाहनों की पार्किंग के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। मतगणना दल के सदस्यों, मतगणना के लिए तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों तथा पत्रकारों के वाहनों को निर्माणाधीन न्यायालय परिसर में पार्किंग की सुविधा दी गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों तथा मतगणना एजेंटों के वाहनों की पार्किंग माडल स्कूल परिसर में निर्धारित की गई है।
मतगणना दिवस में नीम चौराहे से स्टेडियम की ओर तथा स्टेडियम तिराहे से पालिटेक्निक कालेज के सामने तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। केवल वैध प्रवेश पत्रधारी के वाहन ही निर्धारित पार्किंग स्थल तक जाएंगे। इन मार्गों से गुजरने वाले व्यक्ति मतगणना दिवस में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। शहर से सिरमौर की ओर जाने वाले वाहन नीम चौराहे से अजगरहा होकर बाईपास मार्ग से इटौरा पहुंचेंगे। निराला नगर तथा यूनिवर्सिटी की ओर से आने वाले वाहन शिवनगर होकर शहर में प्रवेश करेंगे।