रीवा

Rewa news, मऊगंज जिले के ग्राम गढ़वा में खुले बोरवेल में हुई दुर्घटना से व्यवस्था की खुली पोल।

Rewa news, मऊगंज जिले के ग्राम गढ़वा में खुले बोरवेल में हुई दुर्घटना से व्यवस्था की खुली पोल।

मौके पर विधायक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

 

मध्यप्रदेश के नवीन मऊगंज जिले अंतर्गत नईगढ़ी तहसील के ग्राम गढ़वा से खुले बोरवेल में दुर्घटना की खबर आ रही है जहां
सुबह करीब 8 बजे खेतो में घूम रहा आदिवासी परिवार का पालतू बकरा खुले बोरवेल में गिर गया था जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा उच्चाधिकारियों तक दी गई बेजुबान की जान बचाने में मऊगंज प्रशासन जुटा है मौके पर क्षेत्रीय विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति जिला मऊगंज प्रशासन की ओर से वरिष्ठ अधिकारी के रूप में एसडीएम बीपी पाण्डेय, तहसीलदार दीपक तिवारी जनपद सदस्य केसरी प्रसाद एवम अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी एपीओ मौके पर पहुंच कर रेशक्यू ऑपरेशन शुरू किये है गनीमत रही की ग्राम गढ़वा के खुले बोरवेल में बेजुबान बकरा गिरा है अगर पूर्व की तरह कोई दुर्घटना होती तो अब तक लेने के देने पड़ जाते हालांकि इस घटना को भी वरिष्ठ अधिकारियों ने हल्के में नहीं लिया है और मौके पर कड़ी धूप में सुबह से अब तक अपने नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कराए हुए हैं घटना के बारे में बताया गया है कि बिना केसिंग का लगभग बीस फिट गहराई वाला बोरवेल है अभी तक 16 फिट जेसीबी मशीन से खुदाई की जा चुकी है अधिकारियों का प्रयास है कि बकरे को सकुशल बोरवेल से बाहर निकाल लिया जाए ऐसा प्रयास जारी हैं।

शासन प्रशासन के प्रयासों के बाद भी नही बंद हो सके खुले बोर।

खुले बोरवेल में हो रही दुर्घटनाओं को लेकर शासन प्रशासन ने कड़े निर्देश दिए हैं कि कहीं भी खुले में बोरवेल पाया जाता है तो उसे बंद कराया जाए संबंधित भूमि स्वामियों की लापरवाही तो देखने को मिल ही रही है ताज्जुब की बात तो यह है कि शासन के निर्देश का पालन पंचायत सचिव रोजगार सहायक पंचायत विभाग के उप यंत्री तथा राजस्व विभाग के पटवारी ही नहीं सुन रहे हैं जबकि पूर्व में हुई दुर्घटनाओं को संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन रीवा और मऊगंज में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कहीं भी अगर खुले में बोर बोल पाए गए तो संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी अब खुले बोरवेल में दुर्घटना का मामला नईगढ़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत छत्रगढ़ कला में ग्राम गढ़वा से सामने आई है जहां प्रशासनिक कार्यवाही के डर से जमीनी कर्मचारियों की सांस फूलने लगी है।

खुले बोरवेल गहरी खदानें और कुआं बन रहे दुर्घटनाओं का कारण।

रीवा और मऊगंज जिले में खुले बोरवेल को चिन्हित कर उन्हें बंद कराने प्रशासन स्तर से कड़े निर्देश दिए गए हैं वावजूद इसके अभी तक पूरी तरह से शासन के निर्देश का पालन नहीं किया गया ग्राम गढ़वा में आज हुई दुर्घटना इस बात का प्रमाण है देखा जाए तो खुले बोरवेल के अलावा गहरी खदानें और कूप भी जानलेवा हैं खदानों और कूपों में भी दुर्घटना होती रहती है बरसात के दिनों में गहरी खदानों में पानी भर जाता है और उसमें गिरकर य डूबकर बच्चे काल के गाल में समा जाते हैं इसके साथ ही बाउंड्री विहीन गहरे कूप भी जानलेवा हैं जिनको चिन्हित करके संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button