Rewa news, रीवा लोकसभा सीट में जनार्दन मिश्रा की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा ने निकाला विजय जुलूस उप मुख्यमंत्री सहित शामिल हुए हजारों कार्यकर्ता।
Rewa news, रीवा लोकसभा सीट में जनार्दन मिश्रा की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा ने निकाला विजय जुलूस उप मुख्यमंत्री सहित शामिल हुए हजारों कार्यकर्ता।
रीवा। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने देश में प्रचंड जीत हासिल की है और रीवा लोकसभा सीट तीसरी बार जनार्दन मिश्रा ने सांसद के रूप निर्वाचित होने का गौरव प्राप्त किया है आज सांसद जनार्दन मिश्रा ने रीवा की जनता का आभार व्यक्त किया। जनता का आभार जताने के लिए उन्होंने सिरमौर चौराहे से भाजपा कार्यालय तक रोड शो किया। जनता के अपार समर्थन व उत्साह को देखते हुए उन्होंने कहा रीवा की जनता भारतीय जनता पार्टी व विकास के साथ है मोदी जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में बीजेपी 29 लोकसभा सीटें जीतकर फिर से एक नया कीर्तिमान रच दिया है। सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि जो भी विकास कार्य अभी अधूरे हैं उन्हें पूरा किया जाएगा और नए विकास कार्यों पर फोकस किया जाएगा उन्होंने रीवा एयरपोर्ट, रेलवे एवं किसानों के लिए सिंचाई परियोजनाओं को खास उपलब्धि बताया है वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में शून्य की ओर लगातार बढ़ रही है। उसे अपने अस्तित्व की चिंता करनी चाहिए।
रोड शो के दौरान मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, जिलाध्यक्ष अजय सिंह, राजेश मिश्रा, दिव्यराज सिंह, नरेंद्र प्रजापति, प्रबोध व्यास, श्यामलाल द्विवेदी सहित भाजपा के हजारों कार्यकर्ता शामिल रहे।