Rewa news, सरहद पर शहीद हुए वीर सैनिकों की वीरांगनाओं को डिप्टी सीएम और महाभारत टीवी सीरियल के गुरु द्रोणाचार्य ने किया सम्मानित।
Rewa news, सरहद पर शहीद हुए वीर सैनिकों की वीरांगनाओं को डिप्टी सीएम और महाभारत टीवी सीरियल के गुरु द्रोणाचार्य ने किया सम्मानित।
शहीदों के सम्मान के लिए विंध्य आईकॉनिक सोल्जर सम्मान का रीवा जिले में किया गया आयोजन।
रीवा । जिले में विंध्य आईकॉनिक सोलर सम्मान का भव्य समारोह किया गया जिसमें जिले के अलग-अलग गांव से देश की सरहद पर शहीद हुए परिजनों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया आपको बता दें हमारे देश की सीमाओं पर सुरक्षा करने वाले प्रहरी सदैव देश के प्रति समर्पित और देश प्रेम की भावना से देश की सुरक्षा करते हैं लेकिन जो हमारे देश के प्रहरी सेवा के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए हैं उनके परिजनों को धीरे-धीरे समय जैसे-जैसे बीत जाता है वैसे उन्हें याद नहीं किया जाता जिससे उनके दिल में एक आघात और ठेस पहुंचता है इसी कड़ी को बढ़ाने के लिए विंध्य आईकॉनिक सोल्जर सम्मान समिति के द्वारा रीवा जिले में इस समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिले के अलग-अलग जगह से आए हुए शहीद परिवार और उनकी वीरांगनाओं का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन राजेंद्र शुक्ल ब्रिगेडियर देवेंद्र सिंह और महाभारत टीवी सीरियल में गुरु द्रोणाचार्य की भूमिका निभाने वाले मशहूर अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह उपस्थित रहे सम्मान समारोह में गलवान घाटी में शहीद वीर चक्र विजेता दीपक सिंह का परिजन सौर चक्र विजेता करणवीर सिंह का परिवार सहित कालू सिंह का परिवार लगभग जिले के सैकड़ो शहीद परिवार मौजूद रहे और वहां पर उन वीरों की गाथाओं को सुना कर उनके परिवार जनों को सम्मान दिया गया सामान समारोह में उपस्थित सैकड़ो के तादाद में परिजन और इतने भावुक थे कि वह अपनी आंखों के आंसू नहीं रोक पाए वही द्रोणाचार्य उर्फ सुरेंद्र पाल सिंह ने अपने अभिभाषण में कहा कि हमारे देश का हर व्यक्ति तभी सुरक्षित है जब सरहद पर खड़े हमारे प्रहरी 24 घंटे हमारे देश की सुरक्षा के प्रति जरा सी भी कोताही नहीं करते हैं ऐसे महान वीर पुरुषों को और उनके परिवार जनों को समय-समय पर सम्मानित करते रहना चाहिये इस अवसर पर शहीद सेवा समिति के संस्थापक लकेश्वर सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह राष्ट्रीय सचिव यज्ञ प्रताप सिंह कमलेश्वर सिंह प्रकाश सिंह और सैकड़ो की सादात में शाहिद सेवा समिति के कार्य कर्ता मौजूद रहे।