Rewa news, गली-गली फल-फूल रहा अवैध नशे का कारोबार नशे की गोली, कफ सिरफ, गांजा और पैकारी की शराब बन रहा अपराधों का कारण।

Rewa news, गली-गली फल-फूल रहा अवैध नशे का कारोबार नशे की गोली, कफ सिरफ, गांजा और पैकारी की शराब बन रहा अपराधों का कारण।
रीवा जिले में वैसे तो सभी क्षेत्रों में अवैध नशे का कारोबार दबे पांव चल रहा है और नशे के शौकीनों को घर बैठे नशा पूर्ति करने के लिए नशीली गोली नशीली कफ सिरप गांजा और पेकारी की शराब मिल जाती है इस धंधे को करने वाले लोग एक तरफ जहां अपने जीविकोपार्जन के लिए रोजगार मानकर गली गली नशे के खेप पहुंचा रहे हैं तो वहीं कई घरों में नशे के अवैध कारोबार में महिलाएं भी हाथ बटा रहीं है मामला गढ़ थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां खुले आम नशीली गोली कोरेक्स गांजा पैकारी की दारू की बिक्री जोरों पर चल रही है और अवैध नशे के कारोबारियों पर पुलिस लगाम लगाने में असफल साबित क्यों होती है यह बताने की जरूरत नहीं है जनता सब जानती है हम इस खबर के साथ गढ़ क्षेत्र की कुछ वीडियो दिखा रहे हैं जिसमें देख सकते हैं कि कोरेक्स बेचने वाला फोन पे के माध्यम से भुगतान ले रहा है तो वहीं दूसरी वीडियो शराब पैकारी की है इसके अलावा एक वीडियो ऐसी है जिसमें घर से महिला नशे का अवैध कारोबार कर रही है।
जनता सब जानती है लेकिन पुलिस अनजान।
हमारे सूत्र बताते हैं कि गढ़ थाना अंतर्गत कई जगह ऐसी है जहां लंबे समय से अवैध नशे का कारोबार किया जा रहा है हर गली मोहल्ले में नशे का कारोबार हो रहा है जनता को सब पता है लेकिन पुलिस कुछ नहीं जानती नशे के अवैध कारोबार का कोई संभ्रांत नागरिक विरोध नहीं करता क्योंकि उसकी जान माल का खतरा हो सकता है अक्सर देखा जाता है कि अवैध नशे के कारोबार की सूचना अगर पुलिस को दी जाती है तो जब तक माल गायब कर दिया जाता तब तक पुलिस ठिकाने पर छाप नहीं मरती ऐसे में अवैध नशे के कारोबार का विरोध करना सहज नहीं है बहरहाल कुछ वीडियो और फोटो चोरी छुपे लोग बनाकर भेजने का साहस जरुर जुटाते हैं इन्हीं वीडियो फोटो और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर हम निष्पक्षता के साथ खबर का प्रकाशन करते हैं ग्राम पंचायत गढ़ से ले कर ग्राम पंचायत लौरी खुर्द तक लंबे समय से नशे का कारोबार जोरो से चल रहा है।
शराब कारोबारी का बन गया ठिकाना।
बीते माह गढ़ स्थित कंपोजिट शराब की दुकान के गुर्गों द्वारा जमकर शराब की पैकारी की गई थी नया-नया ठेका था इसलिए इस अवैध काम में पूर्व से संलिप्त रहे स्थानीय दबंगों द्वारा कुछ जगह पैकारी की शराब रोकी गई और उसका वीडियो भी बनाया गया ऐसे दमणगों द्वारा शराब कारोबारी पर दबाव बनाकर अपना महीने का हिसाब किताब सेट कर दिया गया है सूत्र बताते हैं कि बीते माह तक जहां-जहां अवैध शराब पहुंचाई जाती है वहां तक लोगों को सेट कर दिया गया है अब किसी भी तरह से कोई भी वीडियो इसलिए वायरल नहीं होगा कि सामान्य जनता की हिम्मत ही नहीं है कि वह इनका वीडियो बना सके और जो वीडियो बनाते थे वह सब शराब कारोबारी के अवैध काम में ईमानदारी से जुट गए हैं।
नशे की बढ़ती प्रवृत्ति बन रहा अपराध का कारण।
जिस प्रकार से अपराध बढ़ रहे है खासकर चोरी रहजनी लूट की घटनाएं इन घटनाओं का कारण कुछ और नहीं नशेड़ियों द्वारा अपनी लत को पूरा करने के लिए अपराधों को अंजाम दिया जाता है चोरी और अन्य घटनाओं की संख्या यह बताती है कि किस तरह से आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है देखा जाता है कि सुबह से लेकर देर रात तक गली मोहल्ले में बगीचे और हाईवे में नशेड़ियों का गिरोह देखा जा सकता है नशे की पूर्ति के लिए सुबह से युवा घर से निकलते हैं और देर रात तक मौज मस्ती करते हैं जाहिर सी बात है कि इनकी मौज मस्ती के लिए उनके घर से रुपए नहीं मिलते होंगे ऐसे में इनको अपनी नशे की पूर्ति करने के लिए चोरी और रहजनी की घटनाओं को अंजाम देना पड़ता है।