Rewa news, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विधायक मनगवा से की मुलाकात पंचायतों में विकास के मुद्दों पर की चर्चा।
रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र के गंगेव जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत बांस सहित अन्य गांव और पंचायतों में इस समय क्षेत्र में पानी की समस्या व्याप्त है साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत जो भी पानी की टंकियां का निर्माण निर्माण एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है वह ज्यादा तक देखने में पाया गया है लोगों को पानी की सप्लाई अभी तक नहीं मिल पाई है। साथ ही जल जीवन मिशन अंतर्गत जो ठेकेदार निर्माण कार्य रहे हैं वह भी कुछ जगह सही तरीके से निर्माण कार्य नही कर रहे, जो कर भी रहे हैं नियमों को ताक में रख कर कार्य कर रहे हैं ज्यादा तर पाया गया है कि लोगों को जल जीवन मिशन अंतर्गत अभी तक पानी प्राप्त नहीं हुआ।
विधायक ने जनसमस्याओं पर लिया संज्ञान।
वैसे तो मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति रोजाना मनगवां क्षेत्र में ही भ्रमण करते हुए जनता की समस्याएं सुनते हैं वावजूद इसके इस समय भीषण गर्मी है और पानी बिजली की समस्या अधिक है जिसके कारण उन्हें अतिरिक्त समय क्षेत्र की जनता को देना पड़ता है इसके अलावा उनके आवास में पहुंचकर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को बताया जाता है इन्ही सब मुद्दो को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र तिवारी सहित रविकांत अग्निहोत्री, कमलेश पटेल सरपंच ग्राम बांस अन्य सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मनगवा विधायक नरेंद्र प्रजापति जी को मामले से अवगत कराया, साथ ही यह अनुरोध किया गया की, संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यों को निगरानी करने हेतु निर्देशित करें जिस पर विधायक मनगवा नरेंद्र प्रजापति द्वारा संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से निर्माण कार्यों को निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया।
गौशाला बांस में हुए बोरवेल धंस जाने के कारण पशुओं को पानी की समस्या।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मनगवा विधायक से ग्राम पंचायत बांस में स्थित गौशाला में व्याप्त पानी की समस्या को लेकर अवगत कराया है जिस पर विधायक द्वारा मामले की गंभीरता से लेते हुए जल्द ही बोरवेल कराने हेतु आश्वासन दिया है साथ ही जब तक पानी की व्यवस्था हेतु बोरवेल नही हो जाता तक तक सरपंच बांस सहित संचालन एजेंसी को वैकल्पिक माध्यम से पशुओं को पानी उपलब्ध करने हेतु निर्देशित किया है