Rewa news, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अभिनव पहल पर गहरीकरण के साथ कुबेर तालाब का होगा कायाकल्प।
Rewa news, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अभिनव पहल पर गहरीकरण के साथ कुबेर तालाब का होगा कायाकल्प।
रीवा । जिले भर में 5 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत रीवा नगर निगम द्वारा नगर के प्रमुख तालाबों तथा बावडि़यों की साफ-सफाई एवं सुधार का कार्य किया जा रहा है। शहर के अनंतपुर मोहल्ले में स्थित कुबेर तालाब की साफ-सफाई तथा गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने निर्माण कार्यों का मौके पर निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि कुबेर तालाब में अभी भी पर्याप्त पानी उपलब्ध है। इस तालाब में गंदे पानी की आवक न होने से यह साफ-सुथरा है। तालाब के गहरीकरण के साथ-साथ इसका सौंदर्यीकरण कराएं। इसकी मेड़ पर सुंदर तथा बड़े पौधे रोपित करें। वर्तमान में जो वृक्ष लगे हुए हैं उनके नीचे आमजनता के बैठने के लिए सीटें लगवा दें। इसकी मेड़ पर सुंदर पाथवे बना दें जिसमें सुबह और शाम लोगों को टहलने की सुविधा मिल सके।
कलेक्टर ने कहा कि तालाब से लगभग 50 मीटर दूर जल संसाधन विभाग की नहर है। विभाग से अनुमति लेकर नगर निगम तालाब में अतिरिक्त पानी की आवक के लिए इसे नहर से जोड़ दे, जिससे गर्मियों में भी तालाब भरा रहे। इसे कमल तथा अन्य जलीय पुष्प भी लगाए जा सकते हैं। मौके पर उपस्थित आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन ने बताया कि कुबेर तालाब का कुल क्षेत्रफल 14 एकड़ है। इसमें से 10 एकड़ क्षेत्र में तालाब का निर्माण किया गया है। तालाब का गहरी करण और गाद निकालने का कार्य किया जा रहा है। इसके गहरी करण तथा सौंदर्यीकरण के लिए 53 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। तालाब के सुधार का कार्य 15 दिवस में पूरा हो जाएगा। तालाब के जल ग्रहण क्षेत्र में कुछ अतिक्रमण है जिसे हटाकर पानी के आवक की समुचित व्यवस्था की जाएगी। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, पूर्व पार्षद सतीश सिंह तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
।